Nov 28, 2024

SmartPhone के साथ भूलकर न करें ये 5 गलतियां, मोटा होगा खर्चा​

Vishal Mathel

हर किसी के लिए स्मार्टफोन एक जरूरी चीज बन गया है। इनकी कीमत अब लाखों में जाती है।

Credit: istock

लेकिन फोन की केयर करना बहुत जरूरी होता है, ताकि आपका बड़ा नुकसान न हो सके।

Credit: istock

चार्जिंग के दौरान फोन का उपयोग

फोन चार्ज करते समय गेम खेलना, वीडियो देखना या भारी ऐप्स चलाना बैटरी और प्रोसेसर पर अतिरिक्त दबाव डालता है। इससे फोन ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ता है और चार्जिंग पोर्ट भी कमजोर हो सकता है।

Credit: istock

सस्ते चार्जर और केबल का उपयोग

नकली या लोकल चार्जर व केबल से चार्जिंग धीमी होती है और बैटरी के सर्किट पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे बैटरी में ब्लास्ट या फोन की परफॉर्मेंस खराब होने का खतरा होता है।

Credit: istock

नियमित रूप से सफाई न करना

फोन के चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर और माइक्रोफोन में गंदगी जमने से ये सही तरीके से काम नहीं करते। इससे चार्जिंग धीमी हो जाती है, स्पीकर और माइक्रोफोन की क्वालिटी भी खराब हो सकती है।

Credit: istock

फोन को अनावश्यक ऐप्स से भर देना

बेकार और अनावश्यक ऐप्स फोन की RAM और स्टोरेज पर दबाव डालते हैं। इससे फोन धीमा हो जाता है, बैटरी तेजी से खत्म होती है और वायरस का खतरा बढ़ता है।

Credit: istock

पानी और गर्मी में लापरवाही

फोन को पानी के पास रखना या धूप में छोड़ देना उसके अंदर के सर्किट और बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे फोन की स्क्रीन या पूरा फोन भी खराब हो सकता है।

Credit: istock

लंबी हो जाएगी स्मार्टफोन की लाइफ

इन गलतियों से बचकर न केवल आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि लंबे समय तक इसकी परफॉर्मेंस भी बनाए रख सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: 99 साल की लीज और फिर क्या छोड़ना पड़ेगा अपना फ्लैट, जान लें नियम