Nov 15, 2024

चलते चलते रुक जाता है लैपटॉप, 5 तरीकों से तुरंत बनेगा रॉकेट

Vishal Mathel

ऑफिस के काम से लेकर ओटीटी देखने तक के लिए लैपटॉप का खूब इस्तेमाल होता है।

Credit: istock

लेकिन क्या आपका लैपटॉप चलते चलते रुक जाता है या धीमा हो जाता है?

Credit: istock

Starlink की इंटरनेट स्पीड

यहां हम 5 आसान तरीके बता रहे हैं जिनसे आपका लैपटॉप फिर से फास्ट हो जाएगा।

Credit: istock

अनावश्यक प्रोग्राम और ऐप्स बंद करें

टास्क मैनेजर खोलें (Windows में Ctrl + Shift + Esc दबाएं) और देखें कि कौनसे प्रोग्राम अधिक CPU या RAM का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे प्रोग्राम को बंद करें जो इस समय जरूरी नहीं हैं।

Credit: istock

स्टार्टअप प्रोग्राम को सीमित करें

बहुत सारे प्रोग्राम ऐसे होते हैं जो लैपटॉप के स्टार्ट होते ही अपने आप चालू हो जाते हैं और रिसोर्स का इस्तेमाल करते हैं। इन प्रोग्राम्स को बंद करने के लिए- Windows में Task Manager खोलें और Startup टैब में जाएं। उन प्रोग्राम्स को Disable करें जो स्टार्टअप पर जरूरी नहीं हैं।

Credit: istock

हार्ड ड्राइव को साफ करें

हार्ड ड्राइव में बहुत सारे अनावश्यक फाइल्स और टेम्पररी फाइल्स जमा हो जाते हैं जो लैपटॉप को धीमा बना देते हैं। इसके लिए Disk Cleanup टूल का उपयोग कर सकते हैं (Windows में इसे Start मेन्यू से खोजें)।

Credit: istock

एंटीवायरस स्कैन करें

कई बार वायरस या मैलवेयर भी लैपटॉप को धीमा बना देते हैं। अपने लैपटॉप में अच्छा एंटीवायरस इंस्टॉल करें और कंपलीट स्कैन करके किसी भी प्रकार के वायरस को हटाएं।

Credit: istock

RAM बढ़ाएं या SSD अपग्रेड करें

अगर आपका लैपटॉप पुराना है, तो उसकी RAM या हार्ड ड्राइव (HDD) को अपग्रेड करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। SSD (Solid State Drive) में अपग्रेड करने से लैपटॉप की स्पीड काफी तेज हो जाती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: कहीं आपकी हल्दी में तो नहीं मिला सीसा, चुटकियों में ऐसे करें पता