Aug 14, 2023
भारत-पाकिस्तान का बंटवारा इतनी आसानी से नहीं हुआ था, जितना आज सुनने में लगता है
Credit: BCCL
दरअसल 1947 में सिर्फ जमीन ही नहीं सरकारी खजाने समेत कई छोटी-मोटी चीजों का भी बंटवारा हुआ था
Credit: BCCL/iStock
भारत का कैश रिजर्व तब 400 करोड़ रु से थोड़ा कम था, जबकि पाकिस्तान को 75 करोड़ रु मिले
Credit: iStock
सरकारी संपत्ति में शामिल कॉपी, किताब, मेज, बल्ब और कुर्सी तक बंटवारा किया गया था
Credit: BCCL
भारत और नये बने देश पाकिस्तान के बीच टाइपराइटर और पेंसिल को भी बांटा गया था
Credit: BCCL
कहा जाता है कि एक डिक्शनरी तक को बीच से फाड़ कर बांटा गया था
Credit: BCCL
'एनसायक्लोपीडिया ऑफ ब्रिटेनिका' को भी दोनों देशों ने आधा-आधा रखा था
Credit: Twitter
भारत में ब्रिटिश वायसराय की बग्घियों का बंटवारा सिक्का उछाल कर किया गया था
Credit: BCCL
भारत और पाकिस्तान दोनों को 6-6 बग्घी मिली थीं। रेलवे के बंटवारे के अलावा इंजन, बुलडोजर और ट्रक भी बंटे थे
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स