Nov 25, 2024

आधार कार्ड फ्री अपडेट की डेडलाइन नजदीक, किसे कितनी बार बदल सकते हैं

Pawan Mishra

आधार कार्ड

आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स में से एक है और इसके बिना आपको काफी परेशानी हो सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

सरकार का कैंपेन

कुछ समय पहले ही लोगों के आधार कार्ड्स के अपडेट करवाने के लिए सरकार द्वारा एक कैंपेन चलाया गया था।

Credit: Times-Now-Digital

फ्री अपडेट

इस कैंपेन की डेडलाइन 14 दिसम्बर 2024 तय की गई है और आप 14 दिसंबर तक मुफ्त में आधार अपडेट करवा सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप आधार कार्ड में कौन सी जानकारी कितनी बार अपडेट करवाई जा सकती है?

Credit: Times-Now-Digital

नाम

आधार कार्ड में आप नाम को सिर्फ और सिर्फ 2 बार ही बदलवा सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

जन्मतिथि

आप आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि सिर्फ और सिर्फ एक बार ही अपडेट करवा सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

एड्रेस

क्योंकि लोग आमतौर पर घर और पता बदलते रहते हैं इसीलिए आप जितनी बार चाहें उतनी बार आधार कार्ड में एड्रेस बदल सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

फोटो

आप जितनी बार चाहें उतनी बार अपनी फोटो आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: गीजर का ऐसे करेंगे इस्तेमाल, तो बिजली बिल देखकर नहीं लगेगा झटका