May 18, 2024

​पूरा दिन AC चलने के बावजूद तप रहा कमरा, ऐसे पाएं मनाली वाली कूलिंग

Pawan Mishra

47 डिग्री पहुंचा तापमान

भारत में इस वक्त गर्मी का मौसम अपना भयानक रूप ले चुका है और कुछ शहरों में तापमान 47 डिग्री जा पहुंचा है।

Credit: iStock

फिर भी गर्म है कमरा

पूरा दिन AC चलाने के बाद भी आपको मनचाही कूलिंग नहीं मिल रही तो आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

AC का वेंट

सबसे पहले AC के वेंट को अच्छी तरह साफ करें और इसमें किसी भी तरह की धूल जमा नहीं होनी चाहिए।

Credit: iStock

​खिड़की-दरवाजे कर लें बंद

AC को चलाने पर कमरे का दरवाजा या फिर खिड़की खुली नहीं होनी चाहिए ऐसा होने पर कूलिंग कमरे से बाहर निकल जाती है।

Credit: iStock

आउटडोर यूनिट को साफ करें

AC की आउटडोर यूनिट बहुत ही जरूरी होती है और इसे साफ रखने पर ही यह अपना काम सही से कर पायेगी।

Credit: iStock

AC की जगह

AC को ऐसी जगह लगायें जहां धूप कम आती हो और कोई भी गर्म हवा फेंकने वाला एप्लायंस यूनिट के आस पास नहीं होना चाहिए।

Credit: iStock

​लीक को कर दें सील

अगर आपके खिड़की, दरवाजों या फिर रोशनदान में कहीं भी थोड़ी बहुत जगह हो तो इसे सील कर दें यहीं से कूलिंग बाहर निकल जाती है।

Credit: iStock

पर्दा है जरूरी

खिड़की से धुप या रौशनी आने से भी कमरे में गर्मी आ जाती है। इसीलिए कमरे की खिड़की को परदे से जरूर कवर कर लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ​कितने दिनों में साफ करना चाहिए AC का फिल्टर, तुरंत कर ले नोट