Jul 10, 2023

AC का पानी गमलों-बैटरी के लिए फायदेमंद या खतरनाक, दूर कर लें सभी कंफ्यूजन

आशीष कुशवाहा

गर्मी में बहुत से लोग एयर कंडीशनर AC का इस्तेमाल करते हैं

Credit: iStock

दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ने की वजह से AC का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है

Credit: iStock

Flipkart Employees Get Bonus

AC चलाने पर निकलता है पानी

अगर AC के इस पानी को नाली में न बहाकर इसका उचित उपयोग किया जाए तो आप अपने घर का ढेर सारा पानी बचा सकते हैं

Credit: iStock

पौधों में डाल सकते हैं?

AC के पानी को आप पौधों में डाल सकते हैं जिससे पौधे हरे-भरे रहेंगे, इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।

Credit: iStock

गंदा सोचकर फेक देते हैं पानी

बहुत से लोग इससे निकलने वाले पानी को गंदा समझकर इसे फेंक देते हैं। इस पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।

Credit: iStock

AC के पानी का इतना होता है TDS

AC कंडेनसेट वॉटर का TDS (टोटल डिस्सोल्व्ड सॉलिड्स) वैल्यू 40 से 80 के बीच होता है। ये वैल्यू पर्यावरण में प्रदूषण स्तर और AC की स्थिति के साथ बढ़ोतरी कर सकता है।

Credit: iStock

सिंचाई के लिए कैसा पानी अच्छा

सिंचाई के लिए उपयोग होने वाला पानी एसिटिक होना अच्छा नहीं माना जाता है। यह जल pH स्केल पर न्यूट्रल (7) होना चाहिए। वहीं अगर किसी क्षेत्र में प्रदूषण ज्यादा है तो एसी का पानी थोड़ा एसिटिक हो सकता है।

Credit: iStock

साफ सफाई में भी आएगा काम

आप अपने निजी वाहनों की साफ़ सफाई के लिए भी AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

इन्वर्टर बैटरी के लिए खतरनाक

AC के पानी में सल्फ्यूरिक एसिड नहीं होता, इसलिए ये इन्वर्टर बैटरी की क्षमता घटा सकता है

Credit: iStock

क्या AC के पानी से पौधे मुरझा जाएंगे?

AC से निकलने वाला पानी कमरे के अंदर की भाप होती है। इसमें किसी तरह के मिनिरल्स मौजूद नहीं होते हैं। एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को आप एकत्र करके पेड़ों में डाल सकते हैं। यह पेड़ों के लिए हानिकारक नहीं होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इसे कहते हैं समुद्र का आइकॉन, सुविधाएं ऐसी कि याद आ जाए इंद्र का स्वर्ग