Aug 29, 2023
अगर हवा में दो हवाई जहाज आपस में भिड़ जाएं तो अंजाम बहुत बुरा हो सकता है
Credit: iStock
मगर एक खास तकनीक की मदद से हादसों से बचा जाता है। इस तकनीक को एयर ट्रैफिक कंट्रोल कहते हैं
Credit: iStock
एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ही उड़ान भरते या लैंडिंग के समय हवाई जहाज को रास्ता दिखाता है
Credit: iStock
इस तकनीक का यूज करता है एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, जो विमान के रडार और टावर से आसमान में विमानों पर नजर रखता है
Credit: iStock
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर पर ये भी जिम्मेदारी होती है कि रनवे बंद होने समेत बाकी अहम जानकारी पायलट को दे
Credit: iStock
एयरपोर्ट में मौजूद एयर ट्रैफिक कंट्रोल में एंटीना, डिप्लेक्सर, फेज लॉक लूप रिसीवर और प्रोसेसिंग होता है
Credit: iStock
इनमें से वेव निकल कर प्लेन से टकराती हैं और फिर वापस एयर ट्रैफिक कंट्रोल तक आती हैं
Credit: iStock
इससे यह तय होता है कि हवाई जहाज सही दिशा में उड़ रहा है या नहीं
Credit: iStock
अगर किसी गड़बड़ी का संकेत मिलता है तो फौरन पायलट को सूचना दी जाती है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स