Jan 27, 2025

बादाम असली है या नकली, ऐसे चलेगा पता

Vishal Mathel

​आकार और रंग ​



​असली बादाम का रंग हल्का भूरा होता है और आकार एक जैसा होता है। यह थोड़े खुरदुरे होते हैं।


Credit: istock

​ये हो सकता है नकली​​



​जबकि नकली बादाम का रंग अलग-अलग और उनकी सतह असली के मुकाबले अधिक चमकदार या असामान्य हो सकती है।


Credit: istock

​गंध पर ध्यान दें​​



​असली बादाम से हल्की मीठी या प्राकृतिक गंध आती है। नकली या खराब बादाम से आर्टिफिशियल या बासी गंध आ सकती है।


Credit: istock

​खाकर करें पता​​



​असली बादाम का स्वाद हल्का मीठा या कड़वा होता है (प्रकार के अनुसार)। जबकि नकली बादाम का स्वाद बेहद कड़वा या अप्राकृतिक हो सकता है।


Credit: istock

You may also like

अगर वेटिंग टिकट पर होगा ये कोड, तो फटाफट...
स्मार्ट लोग ऐसे चुनते हैं ताजे फल, 99% ल...

​पानी में डालकर चेक करें​​



​बादाम को पानी में डालें। असली बादाम डूब जाएगा। नकली बादाम पानी में तैर सकता है क्योंकि उसमें हल्कापन या मिलावट हो सकती है।


Credit: istock

​तोड़कर देखें​​



​असली बादाम अंदर से हल्का सफेद होता है। नकली या खराब बादाम अंदर से गहरा पीला या दागदार हो सकता है।


Credit: istock

​तेल की मात्रा​



​असली बादाम को मसलने पर हल्का तेल निकलता है। जबकि नकली बादाम में या तो तेल नहीं होगा या आर्टिफिशियल लगेगा।


Credit: istock

​कीमत भी करते हैं इशारा​​



​अगर बादाम बहुत कम कीमत पर मिल रहे हैं, तो उनकी क्वालिटी खराब हो सकती है। असली बादाम की कीमत आमतौर पर ज्यादा होती है।


Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर वेटिंग टिकट पर होगा ये कोड, तो फटाफट कन्फर्म होगी ट्रेन में सीट

ऐसी और स्टोरीज देखें