May 4, 2024

​घर में चीटियों के आतंक से हैं परेशान, इन तरीकों से पाएं निजात

Pawan Mishra

गर्मियां और चींटियां

भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। गर्मी से बचने के लिए चीटियां अक्सर घरों में दीवारों पर इकट्ठा हो जाती हैं।

Credit: iStock

​चीटियों का डर

घरों में चीटियों के आ जाने से इनके काटने का डर भी बढ़ जाता है और इसीलिए लोगों को इनसे परेशानी होती है।

Credit: iStock

किचन के सामान से

आज हम आपको किचन के सामान का इस्तेमाल करते हुए ही चींटियों को भगाने का तरीका बताते हैं।

Credit: iStock

नमक से भागेंगी चींटियां

नमक को पानी में उबाल लें और फिर इसे घर के कोनों और दीवारों पर छिड़क दें। इससे चीटियां फौरान भाग जाती हैं।

Credit: iStock

पुदीना भी है असरदार

पुदीने की गंध चीटियों को पसंद नहीं होती है। आप इसे पानी में उबालकर उस पानी को घर के कोनों में छिड़क लें।

Credit: iStock

दालचीनी का इस्तेमाल

चीटियों को चीनी खूब पसंद होती है लेकिन दालचीनी से वे दूर भागती हैं। दालचीनी को आप चींटियों के ठिकाने के पास रख दें।

Credit: iStock

​काली मिर्च

चीटियों को यह पसंद नहीं है। जहां से घरों में चीटियां आती हैं, वहां इसका पाउडर छिड़क दें, चीटियां घर में नहीं आएंगी।

Credit: iStock

नींबू का इस्तेमाल

नींबू की गंध तेज होती है और चीटियां इससे डरती हैं। इसके रस को फ्लोर पर पोछा लगाते हुए छिड़कने से चीटियां नहीं आती हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: स्लो हो गया पंखा, इन तरीकों से बढ़ा लीजिये रफ्तार