खिचड़ी में चार-चांद लगा देता है ये मसाला, ईरान-अफगानिस्तान से है नाता

Rohit Ojha

Jan 8, 2024

हींग का इस्तेमाल

हींग का इस्तेमाल हर भारतीय घर में होता है। हींग की छोटी सी डिबिया हर किचन में मिल जाएगी।

Credit: iStock

भारत आयात करता है हींग

भारत में हींग का उत्पादन नहीं होता। अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान और ईरान से चे कच्चे माल के रूप में आता है।

Credit: iStock

औषधीय गुण

औषधीय गुणों की वजह से हींग God's Food भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल दवाइयों के लिए भी होता है।

Credit: iStock

ऐसे होता है तैयार

हींग का जो गाढ़ा दूध होता है उसे मैदा और गोंद के साथ मिलाकर खाने लायक बनाया जाता है।

Credit: iStock

धूप में सुखाया जाता है

इसके बाद नए पेस्ट को 30 दिन तक धूप में सुखाया जाता है। जब इसके ढेले तैयार हो जाते हैं, तब इसका पाउडर तैयार होता है।

Credit: iStock

कहां से आती है हींग

भारत में हींग बड़े पैमाने पर आयात होता है। पहले 80% हींग अफगानिस्तान से आती थी।

Credit: iStock

उज्बेकिस्तान से इंपोर्ट

लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद से ये उज्बेकिस्तान से ज्यादा मात्रा में मंगाई जा रही है।

Credit: iStock

इन शहरों में होती है प्रोसेसिंग

हींग को प्रोसेस इंडिया में ही किया जाता है। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में इसकी प्रोसेसिंग होती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर तरफ समुद्र का नीला पानी, फिर जहाज का कैप्टन कैसे तय करता है हजारो KM का सही रास्ता

ऐसी और स्टोरीज देखें