बड़े कमाल की है ये सरकारी स्कीम, हर महीने मिलता है गारंटीड पेंशन
Medha Chawla
Jun 8, 2023
सरकार ने साल 2015-16 के बजट में अटल पेंशन योजना (APY) शुरू करने की घोषणा की थी
Credit: istock
इस योजना के तहत सिर्फ असंठित क्षेत्र के लोग ही खाता खुलवा सकते हैं
Credit: istock
APY के तहत 18 से 40 साल तक के लोग फायदा उठा सकते हैं
Credit: istock
योजना में 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने गारंटीड पेंशन मिलेगी
Credit: istock
1000, 2000, 3000, 4000, 5000 रुपए की मासिक पेंशन के लिए मासिक कॉन्ट्रीब्यूशन भी अलग-अलग है
Credit: istock
पेंशन और कॉन्ट्रीब्यूशन आपकी उम्र पर भी निर्भर करेगा। जितनी कम उम्र, अंशदान भी उतना ही कम
Credit: istock
टैक्स देने वाले और ईपीएफओ के तहत आने वाले लोग इस योजना में शामिल नहीं हो सकते
Credit: istock
योजना के तहत न्यूनतम अंशदान 42 से 291 रुपये है और अधिकतम अंशदान 210 से 1454 रुपये है
Credit: istock
अटल पेंशन योजना पर ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक जा सकते हैं
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ट्रेनों में जनरल डिब्बे हमेशा सबसे आगे या पीछे ही क्यों लगाए जाते हैं, कभी सोचा है
ऐसी और स्टोरीज देखें