Oct 18, 2024

ATM कार्ड पर छपे 16 अंकों का क्या होता है मतलब, आज जान लीजिये

Pawan Mishra

ATM कार्ड

ATM कार्ड की मदद से आप आस-पास मौजूद ATM से चुटकियों में कैश निकाल सकते हैं।

Credit: iStock

ऑनलाइन पेमेंट

इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट करते हुए भी आपने कभी न कभी ATM/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया होगा।

Credit: iStock

16 अंकों वाला नंबर

कभी न कभी आपने ध्यान दिया ही होगा कि ATM कार्ड पर 16 अंकों वाला एक नंबर लिखा होता है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस नंबर का मतलब क्या है और आखिर ये बनता कैसे है?

Credit: iStock

​नहीं होता अकाउंट नंबर​

अगर आप सोच रहे हैं कि ATM कार्ड पर आपका अकाउंट नंबर लिखा होता है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

Credit: iStock

पहले 6 नंबर

16 अंकों में से पहले 6 नंबर बैंक आइडेंटिफिकेशन नंबर होते हैं। इन नंबरों से आपका कार्ड जारी करने वाले बैंक और कंपनी के बारे में पता चलता है।

Credit: iStock

​अगले नौ अंक

अगले नौ अंकों संबंध आपके बैंक अकाउंट से होता है। घबराएं नहीं इन नंबरों से कोई भी आपके बैंक अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता है।

Credit: iStock

आखिरी नंबर

ATM कार्ड पर छपा आखिरी अंक चेकसम डिजिट होता है। इस डिजिट का इस्तेमाल आपके कार्ड की योग्यता जांचने के लिए किया जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: बिना डेबिट कार्ड भी बना सकते हैं UPI PIN, बस करना होगा ये काम