Dec 7, 2022

जेब हल्की होने से बचाएगी ये स्कीम्स, टैक्स में मिलेगी बंपर छूट

Medha Chawla

सही जगह निवेश बेहद जरूरी

पैसे कमाने, बचाने और खर्च करने के साथ-साथ उसे सही जगह निवेश करना बेहद जरूरी है। सही निवेश भविष्य में आपको बेहतरीन रिटर्न देता है।

Credit: istock

आयकर में मिलती है छूट

आप यदि अपने पैसे सही जगह निवेश करेंगे तो इससे आपको आयकर में भी छूट मिलती है।

Credit: istock

सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम

आपकी उम्र यदि 60 साल से अधिक है तो आप सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें आप एक हजार रुपए से 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।

Credit: istock

डेढ़ लाख रुपए तक की छूट

आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत आपको सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम के जरिए डेढ़ लाख रुपए तक की छूट मिलती है। इस स्कीम में 7.6 फीसदी तक रिटर्न मिलता है।

Credit: istock

सुकन्या समृद्धि स्कीम

सरकार की सुकन्या समृद्धि स्कीम के जरिए आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित रख सकते हैं। आप सालाना 250 रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं

Credit: istock

आयकर में मिलेगी छूट

सुकन्या समृद्धि स्कीम की ब्याज दर 7.6 फीसदी तक है। वहीं, टैक्स कोड के 80C सेक्शन के तहत आयकर से छूट मिलती है। 18 साल की उम्र में आपकी बेटी एक बड़ी राशि और 21 साल की उम्र में पूरी राशि निकाल सकती है।

Credit: istock

नेशनल पेंशन स्कीम

नेशनल पेंशन स्कीम के जरिए आप अपनी रिटायरमेंट की लाइफ सुरक्षित कर सकते हैं। इस स्कीम के जरिए आयकर में भी 1.5 लाख तक की छूट मिलती है।

Credit: istock

टेक्स सेविंग फिक्स डिपॉजिट

टेक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश से आप न सिर्फ बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। साथ ही आपको आयकर की धारा 80 c के तहत छूट भी मिलेगी।

Credit: istock

पांच साल तक लॉक कर सकते हैं पैसा

टेक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत आपको बैंक के एफडी रेट्स में रिटर्न मिलेगा। आप अपना पैसा पांच साल तक लॉक कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: बैंक खाते से कैसे लिंक करें ration card, देखें आसान प्रोसेस