तेल के पुराने और चिपचिपे बर्तन ऐसे हो जाएंगे तुरंत साफ, अपनाएं ये बेस्ट तरीका

Rohit Ojha

Jan 1, 2024

पानी गर्म करें

तेल के बर्तन की सफाई के लिए सबसे पहले एक स्टील के बर्तन में पानी को गर्म करें।

Credit: iStock

​बाथरूम क्लीनर और डिटर्जेंट पाउडर​

पानी गर्म हो जाए तो उसमें एक चम्मच बाथरूम क्लीनर और डिटर्जेंट पाउडर डालकर मिक्स करें।

Credit: iStock

10 मिनट

तेल वाले बर्तन से तेल निकाल लें और साफ पानी से धोकर उसे गर्म पानी में डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

Credit: iStock

बर्तन से पानी निकाल दें

अब तेल वाले बर्तन को पानी से बाहर निकाल लें ठंडा होने दें। फिर उसकी सफाई शुरू करें।

Credit: iStock

मिट्टी और बाथरूम क्लीनर

बर्तन के चिपचिपेपन को साफ करने के लिए रेत या मिट्टी और बाथरूम क्लीनर का पेस्ट बनाएं।

Credit: iStock

बर्तन को रगड़ें

कटोरी में रेत और दो चम्मच बाथरूम क्लीनर मिलाकर स्क्रबर में लें और बर्तन के रगड़ना शुरू करें।

Credit: iStock

क्लीनिंग प्रॉपर्टी

बाथरूम क्लीनर में क्लीनिंग प्रॉपर्टी होती है और रेत का दरदरापन किसी भी चिकनी चीज को साफ करने के लिए कारगर है।

Credit: iStock

बर्तन के सुखाएं

मिश्रण से अच्छे से रगड़ने के बाद साफ पानी से धो लें और धूप में बर्तन को पोंछ कर सुखा लें।

Credit: iStock

साफ हो जाएगा बर्तन

आपका चिपचिपा, मैला और गंदा ऑयल कंटेनर इस तरह साफ हो जाएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में कितने रुपये में मिलता है एक किलो नमक, भारत से सस्ता या महंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें