Apr 7, 2024
गर्मी में बिजली की खपत कम करने के लिए हाई एनर्जी रेटिंग वाले अप्लायंसेस खरीदें।
Credit: iStock
खास तौर पर AC, पंखे, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन एनर्जी रेटिंग देखकर ही खरीदें।
Credit: iStock
अपने AC को मिडियम टेंपरेचर (लगभग 78°F या 25°C) पर सेट करें।
Credit: iStock
खिड़कियां खोलें और हवा को फैलने के लिए सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
घर के बल्ब को LED या CFL बल्बों से बदलें, ये कम बिजली की खपत करते हैं।
Credit: iStock
सूरज की रोशनी को रोकने और गर्मी को कम करने के लिए दिन में पर्दे बंद कर दें।
Credit: iStock
गर्मी के महीनों वैकल्पिक खाना पकाने के तरीकों का उपयोग करें जैसे कि बाहर ग्रिल करना या माइक्रोवेव ओवन। इससे कम बिजली की खपत होगी।
Credit: iStock
ये पारंपरिक ओवन और स्टोव की तुलना में कम गर्मी उत्पन्न करते हैं और कम बिजली की खपत करते हैं।
Credit: iStock
जब इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण उपयोग में न हों तो उन्हें अनप्लग कर दें या स्टैंडबाय मोड में मौजूद उपकरणों को प्लग से निकाल दें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स