गर्मी में बिजली बचाने का जोरदार तरीके, करें ये काम कम आएगा बिल

TNN Business Desk

Apr 7, 2024

एनर्जी रेटिंग

गर्मी में बिजली की खपत कम करने के लिए हाई एनर्जी रेटिंग वाले अप्लायंसेस खरीदें।

Credit: iStock

खरीदते समय रखें ध्यान

खास तौर पर AC, पंखे, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन एनर्जी रेटिंग देखकर ही खरीदें।

Credit: iStock

AC का टेंपरेचर

अपने AC को मिडियम टेंपरेचर (लगभग 78°F या 25°C) पर सेट करें।

Credit: iStock

सीलिंग फैन

खिड़कियां खोलें और हवा को फैलने के लिए सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

​LED या CFL बल्ब

घर के बल्ब को LED या CFL बल्बों से बदलें, ये कम बिजली की खपत करते हैं।

Credit: iStock

बंद कर दें पर्दे

सूरज की रोशनी को रोकने और गर्मी को कम करने के लिए दिन में पर्दे बंद कर दें।

Credit: iStock

खाना पकाने का तरीका

गर्मी के महीनों वैकल्पिक खाना पकाने के तरीकों का उपयोग करें जैसे कि बाहर ग्रिल करना या माइक्रोवेव ओवन। इससे कम बिजली की खपत होगी।

Credit: iStock

​बिजली की खपत कम ​

ये पारंपरिक ओवन और स्टोव की तुलना में कम गर्मी उत्पन्न करते हैं और कम बिजली की खपत करते हैं।

Credit: iStock

इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण

जब इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण उपयोग में न हों तो उन्हें अनप्लग कर दें या स्टैंडबाय मोड में मौजूद उपकरणों को प्लग से निकाल दें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ई चालान न भरने पर हो जाती है जेल? जान लीजिये नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें