तरबूज के बीज निकालने में नहीं होगी परेशानी, अपनाएं ये बेस्ट ट्रिक्स

Rohit Ojha

Jun 9, 2024

आसानी से निकाल सकते हैं बीज

तरबूज में काफी तादाद में बीज होते हैं, लेकिन आप कुछ ट्रिक्स से इसे आसानी से निकाल सकते हैं।

Credit: iStock

ऐसे काटें

तरबूज के ऊपरी और नीचे के हिस्से को 1-1 इंच काट लें। इससे तरबूज को सीधा रख पाएंगे।

Credit: iStock

बीच से आधा काटें​

अब तरबूज को बीच से आधा काट लें और लंबाई आकार में ही सारे टुकड़ों को चाकू की मदद से काट लें।

Credit: iStock

ब्रेड स्लाइस की तरह काटें

जब सभी स्लाइस कट जाए तो आप इसे ब्रेड स्लाइस की तरह लंबाई में एक-एक इंच की दूरी पर काट लें।

Credit: iStock

एक पैटर्न में बीज

एक एक इंच स्लाइस काटने के बाद तरबूज के गूदे में बीच के एक हिस्से में एक पैटर्न में बीज चिपके हुए दिखेंगे।

Credit: iStock

बीज को स्क्रब करें

अब आपको चिपके हुए बीज के ऊपरी हिस्से को तोड़कर अलग करना है। अब चाकू की मदद से इन बीज को स्क्रब कर हटा लें।

Credit: iStock

आसानी से हट जाएंगे बीज

इस तरह तरबूज में लगे सभी बीज आसानी से हट जाएंगे। आप ऐसे ही सभी स्लाइस से बीज निकाल लें।

Credit: iStock

अपने हिसाब से काट लें

अब आप तरबूज को अपने हिसाब से छोटा बड़ा काट लें और खाने के लिए सर्व करें।

Credit: iStock

ऐसे तरबूज के बीज निकल जाएंगे

इस तरह आप आसानी से तरबूज के बीज को निकाल सकते हैं और इसे खा सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर में इन जगहों पर कभी भी न रखें इन्वर्टर की बैटरी, हो सकता है बड़ा नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें