Jun 9, 2024
तरबूज में काफी तादाद में बीज होते हैं, लेकिन आप कुछ ट्रिक्स से इसे आसानी से निकाल सकते हैं।
Credit: iStock
तरबूज के ऊपरी और नीचे के हिस्से को 1-1 इंच काट लें। इससे तरबूज को सीधा रख पाएंगे।
Credit: iStock
अब तरबूज को बीच से आधा काट लें और लंबाई आकार में ही सारे टुकड़ों को चाकू की मदद से काट लें।
Credit: iStock
जब सभी स्लाइस कट जाए तो आप इसे ब्रेड स्लाइस की तरह लंबाई में एक-एक इंच की दूरी पर काट लें।
Credit: iStock
एक एक इंच स्लाइस काटने के बाद तरबूज के गूदे में बीच के एक हिस्से में एक पैटर्न में बीज चिपके हुए दिखेंगे।
Credit: iStock
अब आपको चिपके हुए बीज के ऊपरी हिस्से को तोड़कर अलग करना है। अब चाकू की मदद से इन बीज को स्क्रब कर हटा लें।
Credit: iStock
इस तरह तरबूज में लगे सभी बीज आसानी से हट जाएंगे। आप ऐसे ही सभी स्लाइस से बीज निकाल लें।
Credit: iStock
अब आप तरबूज को अपने हिसाब से छोटा बड़ा काट लें और खाने के लिए सर्व करें।
Credit: iStock
इस तरह आप आसानी से तरबूज के बीज को निकाल सकते हैं और इसे खा सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स