​दही जमाने का है ये बेस्ट तरीका, ठंड में भी मिलेगा गर्मी का फील

Rohit Ojha

Nov 25, 2023

सर्दी में दही जमाना मुश्किल

सर्दियों में दही जमाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं।

Credit: iStock

फुल क्रीम दूध

घर पर दही जमाने के लिए आपके पास फुल क्रीम दूध होना चाहिए। इससे दही मलाईदार जमेगी।

Credit: iStock

अच्छी तरह गर्म करें दूध​

दही जमाने के लिए पहले दूध को खूब अच्छी तरह गर्म कर लें। फिर इसे थोड़ी देर फैंट लें।

Credit: iStock

दूध का टेंपरेचर

अब झाग बनने के बाद जिस बर्तन में दही जमाना है उसमें दूध को डाल दें। मौसम के हिसाब से दूध का टेंपरेचर रखें।

Credit: iStock

रखें ध्यान

जैसे अगर आप गर्मी में दही जमा रहे हैं तो दूध बहुत हल्का गर्म होना चाहिए और किसी जाली से ढ़क देना चाहिए।

Credit: iStock

गर्म जगह पर रखें

ठंड में दही जमा रहे हैं तो दूध थोड़ा ज्यादा गर्म लेना चाहिए। किसी गर्म जगह पर दही को जमाने के लिए रखना चाहिए।

Credit: iStock

अच्छे से मिलाएं

अब जिस बर्तन में दही जमाना है उसमें दूध को डालकर उसमें एक-2 चम्मच दही डालकर अच्छे से मिला दें।

Credit: iStock

कितना घंटा रखें

फिर बर्तन को बिना हिलाए करीब 6-7 घंटे तक रहने दें। सर्दियों में दही जमाने के लिए 10 से 12 घंटे चाहिए।

Credit: iStock

दही को कहां रखें

दही को जमने के बाद गर्मियों में आप फ्रिज में रख दें। जबकि सर्दियों में दही को बाहर ही रखें

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आखिर वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही छूटती क्यों नहीं, इसकी कीमत जानते हैं आप

ऐसी और स्टोरीज देखें