Dec 23, 2022
भारत गैस द्वारा कालाबाजारी को रोकने के लिए ऑनलाइन गैस बुकिंग सिस्टम शुरू किया है। भारत गैस धारक ऑनलाइन माध्यम से अपना Bharat Gas Booking करवा सकते है।
Credit: BCCL
ऑनलाइन माध्यम से जो भी परिवार गैस भरवाना चाहते हैं वे my Bharat gas पोर्टल पर जा कर बुक कर सकते है।
Credit: BCCL
आप my Bharat gas portal की आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index पर जा कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
Credit: BCCL
आप गूगल पे, फ़ोन पे, व्हाट्सप्प से भी भारत गैस की बुकिंग कर सकते हैं।
Credit: BCCL
पुराने नंबरों के स्थान पर अब उपभोक्ताओं को आईबीआरएस के नए नंबर 7718012345 पर अपना गैस सिलेंडर बुक कराना होगा।
Credit: BCCL
इसके अलावा भारत गैस के कस्टमर 1 या फिर BOOK लिखकर रजिस्टर्ड मोबाइल से 1800224344 पर भेज दें। इसके बाद आप की बुकिंग रिक्वेस्ट को एजेंसी स्वीकार कर लेगी।
Credit: BCCL
पहले जहां भारत गैस सिलेंडर बुक करने के लिए एजेंसी के चक्कर लगाने होते थे, वहीं अब गैस बुकिंग को काफी आसान कर दिया गया है।
Credit: BCCL
अब घर बैठे किसी भी माध्यम से भारत गैस सिलेंडर बुक किया जा सकता है। नोएडा और लखनऊ जैसे शहरों में तो 24 घंटे में सिलेंडर घर आ जाता है।
Credit: BCCL
नोएडा में भारत गैस के एक कॉमन नंबर 080-4516-3554 पर जाकर बुकिंग की जा सकती है।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स