Dec 10, 2022

BY: दीपक पोखरिया

मोबाइल से ऑनलाइन बुक करें लोकल ट्रेन का टिकट, ये रहा आसान तरीका

मोबाइल में UTS ऐप करें डाउनलोड

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में UTS ऐप डाउनलोड करना होगा। आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर आईओएस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Credit: iStock

ऐप में करें खुद को करें रजिस्टर

UTS ऐप डाउनलोड करने के बाद अब आपको खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर होने के बाद आपको लॉगिन करना होगा।

Credit: iStock

लॉगिन करने के बाद एक ऑप्शन को चुनें

लॉगिन करने के बाद अब आपको बुक एंड ट्रैवल (पेपरलेस) या फिर बुक एंड प्रिंट (पेपर) का ऑप्शन चुनना होता है।

Credit: iStock

स्टेशन करें सेलेक्ट

इसके बाद आपको अपने पास का रेलवे स्टेशन और जहां आपको जाना है, वहां का स्टेशन डालना होगा।

Credit: iStock

टिकट का ऑप्शन चुनें

अब नेकस्ट पर क्लिक कर टिकट का ऑप्शन चुनें।

Credit: iStock

अनरिर्जवड टिकट का ऑनलाइन करें पेमेंट

इसके बाद अनरिर्जवड टिकट की रकम वॉलेट या फिर दूसरे पेमेंट माध्यम से पेमेंट करें।

Credit: iStock

SMS में आ जाएगा अनरिर्जवड टिकट बुकिंग का मैसेज

पेमेंट करने के बाद अब आपका टिकट बुक हो जाएगा और साथ ही आपको अनरिर्जवड टिकट बुकिंग का एसएमएस भी आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे बुक करें vande bharat ट्रेन की टिकट, जानें स्टेप बाय स्टेप

ऐसी और स्टोरीज देखें