Dec 10, 2022
BY: दीपक पोखरियासबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में UTS ऐप डाउनलोड करना होगा। आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर आईओएस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Credit: iStock
UTS ऐप डाउनलोड करने के बाद अब आपको खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर होने के बाद आपको लॉगिन करना होगा।
Credit: iStock
लॉगिन करने के बाद अब आपको बुक एंड ट्रैवल (पेपरलेस) या फिर बुक एंड प्रिंट (पेपर) का ऑप्शन चुनना होता है।
Credit: iStock
इसके बाद आपको अपने पास का रेलवे स्टेशन और जहां आपको जाना है, वहां का स्टेशन डालना होगा।
Credit: iStock
अब नेकस्ट पर क्लिक कर टिकट का ऑप्शन चुनें।
Credit: iStock
इसके बाद अनरिर्जवड टिकट की रकम वॉलेट या फिर दूसरे पेमेंट माध्यम से पेमेंट करें।
Credit: iStock
पेमेंट करने के बाद अब आपका टिकट बुक हो जाएगा और साथ ही आपको अनरिर्जवड टिकट बुकिंग का एसएमएस भी आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स