Jan 7, 2025

पिता की संपत्ति पर शादी के बाद बेटी का कितना हक? जानें क्या कहता है नियम

Vishal Mathel

भारत में शादी के बाद भी बेटियों का पिता की संपत्ति पर अधिकार होता है।

Credit: istock

भारत के हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 के तहत संपत्ति के बंटवारे का अधिकार दिया गया है।

Credit: istock

लेकिन इस नियम को 2005 में संशोधित किया गया और इसमें बेटियों को भी हक दिया गया।

Credit: istock

संपत्ति पर बेटी का अधिकार

2005 के इस संशोधन के अनुसार, हिंदू परिवार में पैदा होने वाली बेटी, चाहे वह शादीशुदा हो या अविवाहित, अपने पिता की संपत्ति में बेटे के समान अधिकार रखती है।

Credit: istock

कैसे होता है संपत्ति का विभाजन

यदि पिता की संपत्ति पैतृक (ancestral) है, तो बेटी का उस पर बराबरी का अधिकार होता है। इसका मतलब है कि बेटी और बेटा दोनों समान रूप से संपत्ति में हिस्सेदार होंगे।

Credit: istock

स्व-अर्जित संपत्ति (Self-Acquired Property)

यदि संपत्ति पिता की स्व-अर्जित है और उन्होंने वसीयत (will) नहीं बनाई है, तो बेटी उस संपत्ति में भी बराबर की हकदार होगी।

Credit: istock

इस स्थिति में बेटी का नहीं होगा हक

यदि पिता ने अपनी संपत्ति के लिए वसीयत बनाई है, तो संपत्ति उसी के अनुसार वितरित होगी।

Credit: istock

कानूनी मदद

शादी के बाद भी बेटियों का अपने पिता की संपत्ति पर कानूनी अधिकार होता है। यदि इस अधिकार में कोई बाधा आती है, तो बेटी कानूनी सहायता ले सकती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: भयंकर सर्दी में भी नहीं जमेगा नारियल का तेल! जानें सबसे शानदार तरीका