Oct 28, 2024

क्या नौकरी करते हुए निकाल सकते हैं PF अकाउंट से पैसा, जान लें नियम

Vishal Mathel

EPF

भारत में नौकरी करते समय कर्मचारी भविष्य निधि (Employees' Provident Fund - EPF) से राशि निकालने के कुछ खास नियम हैं।

Credit: istock

क्या नौकरी करते हुए मिल सकता है PF का पैसा

इसके तहत कुछ विशेष परिस्थितियों में ही आंशिक निकासी की अनुमति मिलती है। लेकिन नौकरी से दौरान PF अकाउंट से पैसा निकालने को लेकर काफी लोगों का सवाल होता है?

Credit: istock

क्या है नियम

मौजूदा EPF निकासी नियमों के अनुसार, आप अपना EPF पैसा तब तक नहीं निकाल सकते, जब तक आप वर्तमान कंपनी नहीं छोड़ देते।

Credit: istock

कब निकाल सकते हैं पैसा

नियमों के अनुसार, अगर आप एक महीने तक बेरोजगार रहते हैं, तो आप अपने ईपीएफ कॉर्पस का 75% निकाल सकते हैं।

Credit: istock

2 महीने बाद कर सकते हैं प्रोसेस

वहीं दो महीने से ज्यादा बेरोजगार रहने पर 25% की शेष राशि निकाल सकते हैं।

Credit: istock

पूरा पैसा कब मिलेगा

जैसा कि हमने बताया केवल रिजाइन करने (सेवानिवृत्ति नहीं) के मामले में मेंबर्स को पीएफ राशि की निकासी के लिए दो महीने की अवधि तक इंतजार करना पड़ता है। यानी 2 महीने से पहले आप पूरी राशि नहीं निकाल सकते।

Credit: istock

इमरजेंसी में क्या हैं नियम

लेकिन मेडिकल इमरजेंसी, घर खरीदने या बनाने और हाई एजुकेशन जैसी इमरजेंसी में ईपीएफ अकाउंट से आंशिक निकासी की अनुमति है।

Credit: istock

कितने दिन में मिलता है पैसा

निकासी प्रक्रिया के ऑनलाइन आवेदन से आपके रजिस्टर्ज बैंक अकाउंट में पीएफ राशि प्राप्त करने में लगभग 5-30 दिन लग सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: घर पर रख सकते हैं सिर्फ इतना गोल्ड, खरीदने से पहले जान लें नियम