Oct 3, 2024

मकान मालिक भी खाली नहीं करवा सकते कमरा, जानिए क्या है नियम

Pawan Mishra

शहर में किराए पर

अक्सर जब लोग पढ़ाई करने या फिर नौकरी करने शहर आते हैं तो उन्हें किराए पर कमरा लेकर रहना पड़ता है।

Credit: iStock

परेशान हैं?

क्या आप किराए पर रहते हैं और आपका मकान मालिक आपको बेवजह परेशान करता है और कमरा खाली करने को कहता है।

Credit: iStock

जान लीजिये

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन वजहों से मकान मालिक आपसे कमरा खाली करवा सकता है?

Credit: iStock

पर्सनल इस्तेमाल

अगर मकान मालिक को अपना मकान या प्रॉपर्टी निजी इस्तेमाल के लिए चाहिए हो तो वो आपसे कमरा खाली करवा सकता है।

Credit: iStock

अग्रीमेंट खत्म

मकान मालिक केवल तभी आपसे कमरा खाली करवा सकता है अगर रेंट अग्रीमेंट एक्सपायर हो गया हो।

Credit: iStock

घर बेचने पर

अगर मकान मालिक ने घर बेच दिया हो तो वह आपसे कमरा खाली करने के लिए कह सकता है।

Credit: iStock

अग्रीमेंट की शर्तें तोड़ने पर

अगर आपने रेंट अग्रीमेंट में बताई गई शर्तों का उल्लंघन किया हो तो भी मकान मालिक आपसे कमरा खाली करवा सकते हैं।

Credit: iStock

किराया न देने पर

अगर किराएदार ने किराया न दिया हो तो भी मकान मालिक उससे कमरा खाली करवाने को कह सकता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: आधार कार्ड में ऑनलाइन क्या-क्या बदल सकते हैं, नहीं बदल सकते ये चीजें