Mar 2, 2024

​रातों की नींद है गायब, आजमाएं ये तरीके बिस्तर पर गिरते ही आएंगे सपने

Pawan Mishra

नींद है गायब

क्या आपकी रातों की नींद भी गायब है लेकिन आप रात में सुकून से सोना चाहते हैं? नींद गायब होने के कुछ कारण हो सकते हैं।

Credit: iStock

​दिन में नैप

अगर आप दिन में नैप लेते हैं तो आपको अपनी नैप कि संख्या कम कर देनी चाहिए, इससे आप रात को जल्दी सो पायेंगे।

Credit: iStock

​कैफीन या निकोटीन

सोने से पहले भूलकर भी तंबाकू का सेवन न करें न ही कॉफी पियें या सिर्फ कैफीन वाली कोई सॉफ्ट ड्रिंक पिएं।

Credit: iStock

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

फोन, टैबलेट और आईपैड जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में से ब्लू लाइट निकलती है जो नींद को दूर भगाती है।

Credit: iStock

दूरी है जरूरी

इसीलिए सोने से कम से कम 1 घंटा पहले अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कम कर दें या बंद कर दें।

Credit: iStock

तेज रौशनी

अगर आपके कमरे में खिड़की से तेज रौशनी आती हो तो पर्दों का इस्तेमाल करें इससे आपको जल्दी और गहरी नींद आएगी।

Credit: iStock

तेज रौशनी

अगर आपके कमरे में खिड़की से तेज रौशनी आती हो तो पर्दों का इस्तेमाल करें इससे आपको जल्दी और गहरी नींद आएगी।

Credit: iStock

​कमरे का रंग

अगर आपके कमरे का रंग येलो, ब्लू या ग्रीन होता है तो इससे आपको जल्दी सोने में मदद मिलती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: होटल बुक करते समय केवल किराया नहीं ये भी करें चेक, फ्री में मिल जाएगी कई सर्विस