Mar 2, 2024
क्या आपकी रातों की नींद भी गायब है लेकिन आप रात में सुकून से सोना चाहते हैं? नींद गायब होने के कुछ कारण हो सकते हैं।
Credit: iStock
अगर आप दिन में नैप लेते हैं तो आपको अपनी नैप कि संख्या कम कर देनी चाहिए, इससे आप रात को जल्दी सो पायेंगे।
Credit: iStock
सोने से पहले भूलकर भी तंबाकू का सेवन न करें न ही कॉफी पियें या सिर्फ कैफीन वाली कोई सॉफ्ट ड्रिंक पिएं।
Credit: iStock
फोन, टैबलेट और आईपैड जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में से ब्लू लाइट निकलती है जो नींद को दूर भगाती है।
Credit: iStock
इसीलिए सोने से कम से कम 1 घंटा पहले अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कम कर दें या बंद कर दें।
Credit: iStock
अगर आपके कमरे में खिड़की से तेज रौशनी आती हो तो पर्दों का इस्तेमाल करें इससे आपको जल्दी और गहरी नींद आएगी।
Credit: iStock
अगर आपके कमरे में खिड़की से तेज रौशनी आती हो तो पर्दों का इस्तेमाल करें इससे आपको जल्दी और गहरी नींद आएगी।
Credit: iStock
अगर आपके कमरे का रंग येलो, ब्लू या ग्रीन होता है तो इससे आपको जल्दी सोने में मदद मिलती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More