क्या एक ही Fastag दो गाड़ियों में कर सकते हैं इस्तेमाल, जान लीजिए

Rohit Ojha

Sep 15, 2024

टोल टैक्स

हाइवे और एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाते हुए आप सिर्फ चंद मिनटों में टोल टैक्स भर देते हैं।

Credit: iStock

​टोल प्लाजा

FASTag की मदद से अब टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी कतारें नजर नहीं आती हैं।

Credit: iStock

​FASTag का स्टीकर

हर एक गाड़ी की विंडस्क्रीन पर FASTag का स्टीकर लगा होता, जिससे पैसे कट जाते हैं।

Credit: iStock

दो गाड़ियों के लिए एक FASTag

कई बार लोग सोचते हैं कि एक ही FASTag का इस्तेमाल दो गाड़ियों पर क्या किया जा सकता है।

Credit: iStock

अलग-अलग फास्टैग

तो बता दें कि दो वाहनों के लिए अलग-अलग फास्टैग की जरूरत होती है।

Credit: iStock

FASTag की वैधता

एक FASTag की वैधता लगभग 5 साल की होती है। 5 साल तक दोबारा इसे रजिस्‍टर्ड कराने की जरूरत नहीं होती।

Credit: iStock

FASTag रिचार्ज

FASTag को रिचार्ज करने के लिए मोबाइल वॉलेट ऐप्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: iStock

​FASTag स्कैनर​

FASTag स्कैनर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) के जरिए कार से जुड़े टैग को स्कैन करता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस देश की धरती उगलती है सबसे ज्यादा सोना, क्या आपको पता है नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें