क्या ट्रेन में पालतू डॉग ले जा सकते हैं? सफर से पहले जान लें IRCTC के नियम
Ankita Pandey
ट्रेन से यात्रा
ट्रेन से यात्रा करते समय ज्यादातर लोग इस बात में कंफ्यूज रहते हैं कि वह अपने साथ कौन सा सामान साथ लेकर जा सकते हैं।
Credit: Canva
पालतू कुत्ता या बिल्ली
वहीं, कुत्ता या बिल्ली पालने वाले लोगों के मन में भी ये सवाल आता है कि क्या वह ट्रेन से सफर के दौरान इन्हें साथ ले जाते सकते हैं।
Credit: Canva
छोटा पपी
अगर आपके साथ कोई छोटा पपी है तो उसे आप बास्केट में रखकर ट्रेन की किसी भी क्लास में लेकर जा सकते हैं।
Credit: Canva
ट्रेन में सफर
आप सेकंड एसी, थर्ड एसी, एसी चेयर कार या स्लीपर क्लास में पालतू कुत्ता या बिल्ली नहीं ले जा सकते हैं।
Credit: Canva
फर्स्ट एसी की टिकट
पालतू जानवर साथ ले जाने के लिए आपको फर्स्ट एसी में 2 बर्थ या 4 बर्थ वाले कूप को बुक करना होगा।
Credit: Canva
लिखना होगा एप्लीकेशन
ट्रेन की टिकट बुक हो जाने के बाद पालतू जानवर के मालिक को स्टेशन के चीफ रिजर्वेशन ऑफिसर को एप्लीकेशन लिखना होगा।
Credit: Canva
ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लीकेशन
एप्लीकेशन में आपको पालतू जानवर के बारे में सूचित करना होता है। ये ऑनलाइन या ऑफलाइन भी किया जा सकता है।ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लीकेशनएप्लीकेशन में आपको पालतू जानवर के बारे में सूचित करना होता है। ये ऑनलाइन या ऑफलाइन भी किया जा सकता है।
Credit: Canva
एक पेट की अनुमति
एक यात्री के नाम पर सिर्फ एक पेट की यात्रा की अनुमति है। यात्रा के करीब तीन घंटे पहले आपको स्टेशन पर पहुंचना होता है।
Credit: Canva
टीकाकरण अनिवार्य
ध्यान रहे कि आप अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली को बिना टीकाकरण कराने ट्रेन में नहीं ले जा सकते हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: वॉशिंग मशीन में धोते हैं कपड़े तो भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां