Dec 24, 2024
फ्लाइट से यात्रा करते समय ज्यादातर लोग इस बात में कंफ्यूज रहते हैं कि वह अपने साथ कौन सा सामान साथ लेकर जा सकते हैं।
Credit: Canva
यात्रा के दौरान खाने-पीने से जुड़े काफी नियम लोग नहीं जानते हैं। ऐसे में कई बार सफर का मजा भी खराब होता है।
कई लोगों के मन में ये सवाल भी आता है कि क्या वह फ्लाइट से यात्रा के दौरान घी ले जा सकते हैं?
फ्लाइट से यात्रा करते वक्त ज्यादार लोगों के पास दो तरह का बैग - हैंड बैग और चेकइन बैग होता है।
हैंड बैग आप अपने साथ सीट पर ले जा सकते हैं। जबकि, चेकइन बैग में ज्यादा सामान रखा जाता है।
ऐसे में अगर आप अपने हैंड बैग में घी ले जाना चाहते हैं तो इसकी अनुमति नहीं होती है।
दरअसल, घी आसानी से गिर सकता है और तापमान और दबाव में बदलाव से रिसाव का खतरा हो सकता है।
हालांकि, 100 मिलीमीटर या उससे भी कम मात्रा को अच्छे से प्लास्टिक बैग में पैक करके चेकइन बैग में ले जा सकते हैं।
घी ले जाने से पहले, जिस एयरलाइन से आप यात्रा कर रहे हैं, उसके नियमों की जानकारी जरूर लें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स