May 15, 2024
लोग ट्रेन और बस में सीट नहीं मिलने पर खड़े होकर भी सफर कर लेते हैं।
Credit: iStock
क्या आपने कभी सोचा है कि क्या हवाई जहाज में भी खड़े होकर ट्रैवल किया जा सकता है?
Credit: iStock
अगर आपको ऐसा लगता है कि इस सवाल का जवाब ना है, तो आप गलत हैं।
Credit: iStock
हवाई जहाज में आराम से खड़े होकर सफर किया जा सकता है, इससे कोई परेशानी नहीं होगी।
Credit: iStock
ऑपरेशन सोलोमन में 36 घंटे में 14325 नागरिकों ने हवाई जहाज में खड़े होकर सफर किया था।
Credit: iStock
साल 1991 में इस ऑपरेशन को इजरायल की वायु सेना ने संचालित किया था।
Credit: iStock
ऑपरेशन सोलोमन के दौरान अल बोइंग 747, ने 36 घंटे में 14,325 इथियोपियाई यहूदियों को इजराइल पहुंचाया था।
Credit: iStock
किसी भी हवाई जहाज में आप बस या ट्रेन की तरह खड़े होकर सफर कर सकते हैं, कोई परेशानी नहीं होगी।
Credit: iStock
हालांकि यह समस्या रहेगी कि एयर होस्टेस ट्रॉली लेकर आपके लिए खानपान की वस्तुएं लाने में काफी दिक्कत होगी।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स