आपकी सोच से भी ज्यादा तेज होती है CCTV कैमरे की नजर, हैरान कर देंगी ये खासियतें
Medha Chawla
Apr 27, 2023
आज के समय में सिक्यॉरिटी कैमरा यानी CCTV कैमरों की जरूरत और महत्व काफी बढ़ गए हैं
Credit: istock
सीसीटीवी कैमरों का मुख्य इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टि से ही किया जाता है
Credit: istock
CCTV कैमरों के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स बताएंगे, जिनके बारे में आपने पहले नहीं सुना होगा
Credit: istock
बीजिंग में सबसे ज्यादा 11.50 लाख एक्टिव CCTV कैमरे हैं, इतने कैमरे किसी शहर में नहीं हैं
Credit: istock
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक सीसीटीवी कैमरा अलग-अलग चेहरों को डिटेक्ट कर सकता है
Credit: istock
होम सिक्योरिटी कंपनी ADT के मुताबिक CCTV कैमरे से आपके घर की सुरक्षा 300% तक बढ़ जाती है
Credit: istock
जर्मनी ने 1942 में V-2 रॉकेट लॉन्च के लिए पहली बार CCTV का इस्तेमाल किया था
Credit: istock
सुरक्षा के लिहाज से दुनिया के कई देशों में गाड़ियों में डैशकैम लगाना अनिवार्य है
Credit: istock
अब कैमरों का इस्तेमाल सिर्फ अच्छे कामों में ही नहीं बल्कि बुरे कामों में भी हो रहा है
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: रेल यात्रियों को FREE मिलती है Hi-Speed WiFi सुविधा, ऐसे उठा सकते हैं लाभ
ऐसी और स्टोरीज देखें