Dec 5, 2022
एआई लैब ओपन एआई ने नए एआई चैट इंटरफेस चैट जीपी की घोषणा कर दी है। ये बड़े भाषा मॉडल के जीपीटी की तीसरी पीढ़ी पर आधारित होगा।
Credit: istock
चैट जीपीटी एक न्यूरल नेटवर्क मशीन लर्निंग मॉड है। इसे ऐसे डेवलप किया गया है, जिससे आप अपने सवालों के जवाब पा सकेंगे। साथ ही मशीन से चैट भी कर सकेंगे।
Credit: istock
चैट जीपीटी के यूजर्स को अपना फीडबैक देने के लिए कंपनी ने आमंत्रित किया है। रिसर्च प्रीव्यू के दौरान इसका इस्तेमाल मुफ्त में होगा।
Credit: istock
चैट जीपीटी में अकाउंट बनाने के लिए आपको रजिस्टर करना होगा। आप अपने गूगल और माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के जरिए भी रजिस्टर कर सकते हैं।
Credit: istock
लॉग इन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके पास एक कंफर्मेशन नंबर आएगा इसे आपको रजिस्ट्रेशन पेज में दर्ज करना होगा।
Credit: istock
ओपनएआई ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, संवाद पर आधारित चैटजीपीटी आपके सवाल और फॉलो अप सवालों का जवाब देगा।
Credit: istock
चैट जीपीटी अपनी गलतियों को स्वीकार करना, गलत परिसरों को चुनौती देना और अनुचित अनुरोधों को अस्वीकार करना संभव बनाता है।
Credit: istock
ब्लॉगपोस्ट में कहा गया है कि मॉडल को ह्यूमन फीडबैक (आरएलएचएफ) से रेनफोर्समेंट लर्निंग का उपयोग करके ट्रेन किया गया था।
Credit: istock
कंपनी ने कहा कि एआई चैट इंटरफेस कई सीमाओं के साथ आता है और वे ऐसे क्षेत्रों में सुधार के लिए नियमित मॉडल अपडेट करने की योजना बना रहे हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More