Sep 5, 2024

​दुनिया में यहां सबसे सस्ती है बिजली, हंसकर बिल भरते हैं लोग

Pawan Mishra

बिजली बिल

दुनिया के किसी भी देश में बिजली इस्तेमाल करने के लिए लोगों को बिल का भुगतान करना पड़ता है।

Credit: iStock

मुफ्त क्यों नहीं बिजली​

दरअसल बिजली बनाने के लिए सरकार को विभिन्न प्रकार के खर्च करने पड़ते हैं जिसकी वजह से नागरिकों से बिजली के बदले पैसे लिए जाते हैं।

Credit: iStock

​अलग देश-अलग रेट

हर देश में बिजली बनाने की लागत अलग-अलग होती है जिस वजह से हर देश में बिजली की कीमतें भी अलग अलग होती हैं।

Credit: iStock

​कैसे बनता है बिल?

बिजली का बिल, बिजली खपत और देश या राज्य में मौजूद बिजली की कीमत को मल्टीप्लाई करके प्राप्त किया जाता है।

Credit: iStock

​बिजली की खपत

बिजली की खपत को यूनिट में मापा जाता है और एक यूनिट में 1000 किलोवाट बिजली होती है।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे सस्ती बिजली कौन से देश में है? आइये आपको इस देश के बारे में बताते हैं।

Credit: iStock

​सबसे सस्ती बिजली

2023 के डेटा के अनुसार दुनिया में सबसे सस्ती बिजली ईरान में है। यहां एक यूनिट के लिए 0.002 अमेरिकी डॉलर रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

Credit: iStock

​भारतीय रुपये में

अगर ईरान के बिजली के रेट को भारतीय रुपये में बदलकर देखें तो यह लगभग 17 पैसे प्रति यूनिट है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इस देश में सबसे कम है डायमंड की कीमत, असल मायनों में है दुनिया की ‘हीरा-मंडी’