May 11, 2024

​कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है आपका आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे करें पता

Pawan Mishra

​आधार कार्ड

आपके आधार कार्ड में आपके मोबाइल नंबर, घर के पते से लेकर फिंगरप्रिंट जैसी सेंसिटिव जानकारी रहती है।

Credit: Times-Now-Digital

​घर बैठे ऐसे करें चेक

आधार कार्ड के इस्तेमाल होने की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।

Credit: Times-Now-Digital

अगला स्टेप

इसके बाद आधार सर्विसेज का ऑप्शन खोजें और इसके नीचे मौजूद आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री के ऑप्शन पर जाएं।

Credit: Times-Now-Digital

इसके बाद

इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करके ‘Send OTP’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Credit: Times-Now-Digital

OTP आएगा

इसके बाद आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP को दर्ज कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Credit: Times-Now-Digital

अन्य जानकारी

आपसे ऑथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और OTP समेत अन्य जानकारी मांगी जायेगी। ध्यान रहे, आप 6 महीने तक का डेटा ही देख सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

सामने आ जाएगी लिस्ट

इसके बाद वेरीफाई OTP के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड के इस्तेमाल से संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

Credit: Times-Now-Digital

गलत इस्तेमाल

आधार का गलत इस्तेमाल होने पर आप 1947 पर कॉल करके या help@uidai.gov.in पर ईमेल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ढूंढ रहे हैं 1.5 टन का AC, ये हैं कम कीमत में जबरदस्त कूलिंग देने वाले ऑप्शन