1 पुरुष के साथ 2 महिलाओं ने मिलकर बच्चे को दिया जन्म, टेक्नोलॉजी जान भन्ना जाएगा दिमाग
Medha Chawla
May 12, 2023
आमतौर पर एक बच्चे के जन्म में एक महिला और एक पुरुष की भागीदारी होती है
Credit: istock
साइंस और टेक्नोलॉजी ने 1 पुरुष के साथ 2 महिलाओं की भागीदारी से बच्चे को जन्म दिलाया है
Credit: istock
मामला ब्रिटेन से सामने आया है, जहां 3 लोगों के DNA से IVF के जरिए बच्चे का जन्म हुआ है
Credit: istock
3 लोगों के डीएनए में 1 पुरुष और 2 महिलाओं का डीएनए लिया गया था
Credit: istock
बच्चे का जन्म MDT यानी माइटोकॉन्ड्रियल डोनेशन ट्रीटमेंट नाम की टेक्नोलॉजी से हुआ है
Credit: istock
MDT, IVF का ही रूप है, जिसमें दूसरी महिला के स्वस्थ अंडों से माइटोकॉन्ड्रियल यूज होता है
Credit: istock
वैज्ञानिकों की मानें तो इस तकनीक से होने वाले बच्चे को माइटोकॉन्ड्रियल बीमारी नहीं होगी
Credit: istock
तकनीक में जिस दूसरी महिला के अंडे लिए गए, वह जेनेटिक बीमारियों से सेफ है
Credit: istock
अगर बच्चे की असली मां किसी बीमारी से पीड़ित भी है तो उसे कोई असर नहीं होगा
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: आखिर HDFC Bank की फुल फॉर्म क्या है, बिना गूगल किए कोई नहीं दे सकता जवाब
ऐसी और स्टोरीज देखें