Oct 9, 2024
दिवाली को साल का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है और महीने भर पहले से ही लोग दिवाली की तैयारी शुरू कर देते हैं।
Credit: iStock
दिवाली आने से पहले लोग अपने घरों पर जमकर साफ-सफाई करते हैं और इस मौके पर घर बिल्कुल नया जैसा चमकने लगता है।
Credit: iStock
घर की सफाई में अक्सर लोगों को किचन साफ करने में बहुत दिक्कत आती है। तेल के जिद्दी निशान आसानी से नहीं जाते हैं।
Credit: iStock
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बेहद आसानी से चुटकियों में तेल के इन जिद्दी दागों को हटा कैसे सकते हैं?
Credit: iStock
अगर आपके किचन में चिमनी लगी है तो सफाई की शुरुआत यहीं से करें। एक बड़े टब या बाल्टी में कॉस्टिक सोडा मिलाकर चिमनी की जाली उसमें डालकर छोड़ दें।
Credit: iStock
30 मिनट के बाद जाली को बाहर निकालें और इसे साफ पानी और टूथब्रश से धो लें। चिमनी नई जैसी हो जाएगी। ध्यान रहे, कास्टिक सोडा के साथ ग्लव्स का इस्तेमाल जरूर करें।
Credit: iStock
विनेगर और बेकिंग सोडा को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चूल्हे और बर्तनों पर लगा दें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
Credit: iStock
इसके बाद चूल्हे या बर्तनों को अच्छी तरह डिटर्जेंट से धो लें और टूथब्रश या जूने का इस्तेमाल जरूर करें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More