Oct 9, 2024

दिवाली से पहले ऐसे चमकाएं किचन, चुटकियों में मिटाएं तेल के जिद्दी दाग

Pawan Mishra

दिवाली

दिवाली को साल का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है और महीने भर पहले से ही लोग दिवाली की तैयारी शुरू कर देते हैं।

Credit: iStock

साफ-सफाई

दिवाली आने से पहले लोग अपने घरों पर जमकर साफ-सफाई करते हैं और इस मौके पर घर बिल्कुल नया जैसा चमकने लगता है।

Credit: iStock

किचन की सफाई

घर की सफाई में अक्सर लोगों को किचन साफ करने में बहुत दिक्कत आती है। तेल के जिद्दी निशान आसानी से नहीं जाते हैं।

Credit: iStock

ऐसे चमकाएं किचन

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बेहद आसानी से चुटकियों में तेल के इन जिद्दी दागों को हटा कैसे सकते हैं?

Credit: iStock

चिमनी करें साफ

अगर आपके किचन में चिमनी लगी है तो सफाई की शुरुआत यहीं से करें। एक बड़े टब या बाल्टी में कॉस्टिक सोडा मिलाकर चिमनी की जाली उसमें डालकर छोड़ दें।

Credit: iStock

इसके बाद

30 मिनट के बाद जाली को बाहर निकालें और इसे साफ पानी और टूथब्रश से धो लें। चिमनी नई जैसी हो जाएगी। ध्यान रहे, कास्टिक सोडा के साथ ग्लव्स का इस्तेमाल जरूर करें।

Credit: iStock

चूल्हा और बर्तन

विनेगर और बेकिंग सोडा को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चूल्हे और बर्तनों पर लगा दें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

Credit: iStock

डिटर्जेंट से धो लें

इसके बाद चूल्हे या बर्तनों को अच्छी तरह डिटर्जेंट से धो लें और टूथब्रश या जूने का इस्तेमाल जरूर करें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: भारत में यहां अल्कोहल पर लगता है सबसे कम टैक्स, जाने सबसे महंगे से कितना सस्ता