Dec 11, 2022
साइबर फ्रॉड डिजिटल दुनिया का एक कड़वा सच है। साइबर फ्रॉड एक झटके में कई साल की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं।
Credit: istock
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी है। इनमें सबसे जरूरी है कि आप अपना पासवर्ड, ओटीपी और बाकी डिटेल्स शेयर न करें।
Credit: istock
आपकी जमा पूंजी पर हाथ साफ करने के लिए ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। उपभोक्ता विभाग ने सोशल मीडिया पर कुछ टिप्स शेयर की है।
Credit: istock
उपभोक्ता विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा, आप अपने किसी भी जानकार के साथ एटीएम और यूपीआई पिन और नेट बैकिंग के पासवर्ड शेयर न करें।
Credit: istock
ट्वीट के मुताबिक कोई व्यक्ति यदि कहता है कि वह बैंक का कर्मचारी है और आपसे ओटीपी, पिन या पासवर्ड मांगे तो उसे भूलकर भी न दें।
Credit: istock
आपके पास यदि कोई फोन में कहता है कि वह एक लिंक भेज रहा है और उस पर क्लिक कर अपना KYC पूरा करें तो सतर्क हो जाएं।
Credit: istock
आपके पास यदि कोई अनजान नंबर से लिंक आए तो उस पर भी क्लिक न करें उससे आपके अकाउंट का सारा पैसा गायब हो सकता है।
Credit: istock
ट्वीट के मुताबिक बैंक को कोई भी कर्मचारी आपसे आपके बैंक खाते से जुड़ी पर्सनल डिटेल्स जैसे पिन, पासवर्ड नहीं मांगेगा।
Credit: istock
साइबर ठगी से बचने के लिए आप नजदीकी साइबर पुलिस थाने का नंबर भी अपने फोन पर सेव रखें।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More