Dec 11, 2022

नए तरीके से ठग रहे हैं साइबर फ्रॉड, आप भी हो जाएं सावधान

Medha Chawla

मेहनत की कमाई में हाथ साफ

साइबर फ्रॉड डिजिटल दुनिया का एक कड़वा सच है। साइबर फ्रॉड एक झटके में कई साल की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं।

Credit: istock

सावधानी बरतनी बेहद जरूरी

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी है। इनमें सबसे जरूरी है कि आप अपना पासवर्ड, ओटीपी और बाकी डिटेल्स शेयर न करें।

Credit: istock

ठग अपना रहे हैं नई तरीके

आपकी जमा पूंजी पर हाथ साफ करने के लिए ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। उपभोक्ता विभाग ने सोशल मीडिया पर कुछ टिप्स शेयर की है।

Credit: istock

उपभोक्ता विभाग ने किया ट्वीट

उपभोक्ता विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा, आप अपने किसी भी जानकार के साथ एटीएम और यूपीआई पिन और नेट बैकिंग के पासवर्ड शेयर न करें।

Credit: istock

भूलकर भी न दें ओटीपी, पासवर्ड

ट्वीट के मुताबिक कोई व्यक्ति यदि कहता है कि वह बैंक का कर्मचारी है और आपसे ओटीपी, पिन या पासवर्ड मांगे तो उसे भूलकर भी न दें।

Credit: istock

KYC के नाम पर धोखा

आपके पास यदि कोई फोन में कहता है कि वह एक लिंक भेज रहा है और उस पर क्लिक कर अपना KYC पूरा करें तो सतर्क हो जाएं।

Credit: istock

लिंक पर न करें ये क्लिक

आपके पास यदि कोई अनजान नंबर से लिंक आए तो उस पर भी क्लिक न करें उससे आपके अकाउंट का सारा पैसा गायब हो सकता है।

Credit: istock

बैंक कर्मी नहीं मांगेगा ये डिटेल्स

ट्वीट के मुताबिक बैंक को कोई भी कर्मचारी आपसे आपके बैंक खाते से जुड़ी पर्सनल डिटेल्स जैसे पिन, पासवर्ड नहीं मांगेगा।

Credit: istock

साइबर थाने का नंबर करें सेव

साइबर ठगी से बचने के लिए आप नजदीकी साइबर पुलिस थाने का नंबर भी अपने फोन पर सेव रखें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: बैंक की ऐप से AADHAAR को अकाउंट से करें लिंक, ये रहा सबसे आसान तरीका