फ्राई करने के बाद गंदा हो गया तेल, घर पर चुटकियों में ऐसे करें साफ

Pawan Mishra

Jan 19, 2025

बहुत सारा तेल

अक्सर जब भी हम घर पर कचौड़ी, समौसे या स्प्रिंग रोल बनाते हैं तो इन्हें बहुत सारे तेल में डीप-फ्राई करना पड़ता है।

Credit: iStock

गंदा हो जाता है तेल

कई बार फ्राई करने के बाद तेल गंदा हो जाता है और इसमें काले-काले पार्टिकल नजर आने लगते हैं।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि आप घर पर ही बेहद आसानी से इस गंदे तेल को साफ कर सकते हैं?

Credit: iStock

चाहिए होगा ये सामान

इसके लिए आपको सिर्फ पानी और कॉर्नस्टार्च पाउडर चाहिए होगा जो बहुत ही आसानी से पास की राशन की दुकान से मिल जाएगा।

Credit: iStock

सबसे पहले

सबसे पहले आपको तेल को ठंडा कर लेना है। पूरी तरह ठंडा न करें, तेल में हलकी गर्माहट रहने दें।

Credit: iStock

अगला स्टेप

अब कप के हिसाब से तेल नाप लें। एक कप तेल के लिए एक चौथाई कप पानी और एक चम्मच कॉर्नस्टार्च मिला लें।

Credit: iStock

और आसान

आसान शब्दों में कहें तो अगर 2 कप तेल इस्तेमाल हुआ तो आधा कप पानी और 2 चम्मच कॉर्नस्टार्च मिला लें।

Credit: iStock

तेल में डाल दें

इसके बाद इस मिक्सचर को तेल में डाल दें और बिलकुल धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक तेल को अच्छी तरह चलाएं।

Credit: iStock

जम जाएगा गंदा

अब आप देखेंगे कि तेल में गंदा जमने लगेगा और उसके आस पास एक सफेद परत भी बनने लगेगी।

Credit: iStock

आखिरी स्टेप

इसके बाद आपको एक बड़ी छन्नी से तेल को छान लेना है और तेल साफ हो जाएगा। इस तेल को आप 3 बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ठंड में साफ नहीं करनी पानी की टंकी, बिन हाथ लगाए ऐसे हो जाएगी नई जैसी

ऐसी और स्टोरीज देखें