Jun 24, 2023

दुनिया के ऐसे देश जहां नहीं है एक भी Airport, यूं जाते हैं दूसरे देश

Ravi Vaish

हवाई अड्डों के लिए कोई जगह नहीं

दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां हवाई अड्डों के लिए कोई जगह नहीं (No Airports) है, मोनाको, सैन मैरिनो, अंडोरा, लिकटेंस्टीन और वेटिकन बिना हवाई अड्डों वाले देश हैं

Credit: unsplash

​एक भी एयरपोर्ट नहीं​

आज भी ऐसे कई देश हैं, जहां एक भी एयरपोर्ट नहीं है ये जानकर आप हैरान होंगे लेकिन ऐसा है

Credit: unsplash

​लोग इन देशों तक कैसे जाते होंगे?​

इन देशों में एक भी एयरपोर्ट नहीं है तो लोग इन देशों तक कैसे जाते होंगे? ये सवाल लोगों के जेहन में आ रहा होगा

Credit: unsplash

भारत में होगी मस्क और अंबानी की टक्कर!

​वैटिकन सिटी में नहीं कोई एयरपोर्ट​

दुनिया का सबसे छोटा देश वैटिकन सिटी है जिसका क्षेत्रफल सिर्फ एक सौ नौ एकड़ है यहीं ईसाई संप्रदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप रहते हैं, यहां पर कोई Airport नहीं है

Credit: unsplash

​सबसे नजदीकी एयरपोर्ट रोम​

बताते हैं कि यह देश बहुत छोटा है जिसकी वजह से यहां एयरपोर्ट नहीं बनाया जा सकता है यहां पर सबसे नजदीकी एयरपोर्ट रोम में है

Credit: unsplash

मोनाको (Monaco)

यूरोप में स्थित मोनाको (Monaco) दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है, इस देश का अपना कोई एयरपोर्ट नहीं है

Credit: unsplash

​अंडोरा (Andorra)​

यह देश दुनिया का 16वां सबसे छोटा देश हैं करीब 468 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश में कोई एयरपोर्ट नहीं हैं, यहां से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट स्पेन में मौजूद है

Credit: unsplash

​सैन मैरिनो (San Marino)​

यह भी दुनिया के सबसे छोटे देशों में शामिल है यहां पर भी फिलहाल कोई एयरपोर्ट नहीं है, यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इटली में है

Credit: unsplash

​लिकटेंस्टीन (Liechtenstein)​

यह देश सिर्फ 160 वर्ग किलोमीटर में स्थित है जो ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड के बीच मौजूद है, यहां से स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख हवाईअड्डा सबसे पास है

Credit: unsplash

Thanks For Reading!

Next: Train में अब जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेंगी ये सुविधाएं