Dec 21, 2022

अब भी लगवा सकते हैं Booster Dose, जानें कहां और कैसे बुक करें स्लॉट

आदित्य सिंह

कोरोना बरपा रहा है कहर

एक बार फिर चीन में कोराना वायरस के बढ़ते मामले दुनियाभर में कहर बरपा रहे हैं। चीन में कोरोना के मामले बेकाबू हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में रोजाना हजारो की संख्या में कोरोना के मामले आ रहे हैं। अस्पतालों में बेड नहीं हैं और श्मशान पर लाशों का अंबार लगा हुआ है, स्थिति काफी दयनीय है।

Credit: istock

भारत समेत अन्य देशों में भी दहशत

महामारी एक्सपर्ट एरिक फील डिंग का दावा है कि, अगले तीन महीने के भीतर चीन की करीब 50 प्रतिशत से अधिक आबादी कोरोना वायरस संक्रमित होगी। भारत समेत अन्य देशों में भी कोराना की दहशत बढ़ने लगी है।

Credit: istock

अभी भी लगवा सकते हैं बूस्टर डोज

ऐसे में दुनियाभर के सभी देश अलर्ट हो गए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार लोगों से तीसरी यानी बूस्टर डोज लगवाने के लिए आग्रह कर रहे हैं। ऐसे में यदि आपने भी वैक्सीन की दोनों डोज के बाद अब तक तीसरा डोज नहीं लगवाया है, तो यहां दिए आसान स्टेप के माध्यम से घर के आसपास अस्पतालों या कोविड सेंटर पर बूस्टर डोज के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।

Credit: istock

तीसरे डोज के लिए बुक करें स्लॉट

बूस्टर डोज लगवाने के लिए स्लॉट बुक करना है तो, सबसे पहले Cowin की आधिकारिक वेबसाइट Cowin.gov.in पर जाएं।

Credit: istock

बुक योर स्लॉट पर जाएं

होमपेज पर जाकर Book Your Slot पर क्लिक करे। यहां अपना Registered Mobile Number दर्ज करें, मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा।

Credit: istock

थर्ड डोज के लिए करें रिक्वेस्ट

कोड वेरिफाई होते ही आपके वैक्सीनेशन से जुड़ी सारी जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। यहां आप थर्ड डोज यानी बूस्टर डोज के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Credit: istock

मोबाइल पर आ जाएगा एसएमएस

सेंटर का चयन करने के बाद तिथि और समय का चयन करें। स्लॉट बुक होते ही आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस आ जाएगा। इसके बाद आप चयनित सेंटर पर जाकर बूस्टर डोज ले सकते हैं।

Credit: istock

महत्वपूर्ण जानकारी

ध्यान रहे बूस्टर वहीं लोग लगवा सकते हैं, जिन्होंने Covaxin या Covishield का दूसरा Dose ले लिया है।

Credit: istock

बिना सर्टिफिकेट के नहीं लगेगी तीसरी डोज

इतना ही नहीं आपको दोनों डोज का सर्टिफिकेट भी सेंटर पर लेकर जाना होगा, इसकी पुष्टि करने के बाद ही Booster Dose दिया जाएगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: कैसे बढ़ाएं Instagram पर 1 मिनट में 10K Followers, ये रही Trick