Aug 28, 2024

​सिर्फ आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खाली कर रहे धोखेबाज, इन टिप्स से करें बचाव

Pawan Mishra

साइबर फ्रॉड​

साइबर फ्रॉड के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। ठग अब काफी एडवांस और खतरनाक तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Credit: iStock

​AePS का इस्तेमाल

ठग आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट को आसान बनाने के लिए शुरू किया था।

Credit: iStock

ऐसे कर रहे हैं ठगी​

ठग किसी व्यक्ति का आधार नंबर लेकर सरकारी डाक्यूमेंट्स से उसके फिंगरप्रिंट के निशान प्राप्त कर लेते हैं।

Credit: iStock

वेरिफिकेशन के लिए​

इसके बाद आधार नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट से रकम निकालते हैं और वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

जरूरी नहीं OTP​

AePS से पैसे निकालने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी होता है और इसके लिए OTP की जरूरत नहीं होती।

Credit: iStock

​अनजान व्यक्ति

किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना आधार कार्ड या आधार नंबर न दें। आपके आधार कार्ड से आपका बैंक अकाउंट जुड़ा होता है।

Credit: iStock

​मास्क्ड आधार

मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल जरूर करें। मास्क्ड आधार में आपके आधार नंबर के सिर्फ आखिरी 4 डिजिट ही दिखते हैं।

Credit: iStock

बायोमेट्रिक लॉक​

MAadhar ऐप की मदद से बायोमेट्रिक लॉक कर दें। डिफॉल्ट तौर पर सभी आधार कार्ड होल्डर्स का AePS इनेबल्ड ही होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अगर छूट जाए ट्रेन तो क्या वापस मिलेगा पैसा, जान लीजिए नियम