Nov 2, 2024

दाल में लग गए कीड़े, बिना मारे इन्हें भगाने का ये है तरीका, वापस कभी नहीं आयेंगे

Pawan Mishra

दाल है जरूरी

दालों में प्रोटीन की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है और सेहत के लिए ये काफी फायदेमंद होती हैं।

Credit: iStock

बीमार होने पर

अक्सर बीमार पड़ने पर डॉक्टर भी दाल का पानी पीने की सलाह देते हैं। खिचड़ी बनाने के लिए भी दाल बेहद जरूरी है।

Credit: iStock

कभी-कभी

लेकिन कभी कभी दाल में चींटियां या अन्य कीड़े लग जाते हैं जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है।

Credit: iStock

अक्सर लोग

अक्सर लोग कीड़े वाली डाल को फेंक देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप बिना इन कीड़ों को मारे हमेशा के लिए भगा सकते हैं।

Credit: iStock

धूप में रख दें

दाल को डिब्बे से निकालकर किसी चौड़े मुंह वाले बर्तन में फैलाकर धूप में रख दें। कीड़े खुद-ब-खुद भाग जाएंगे।

Credit: iStock

तेज पत्ता

दाल के डिब्बे में तेज पत्ता डालकर रख दें। तेजपत्ते की खुश्बू से कीड़े खुद-ब-खुद जान बचाकर भागेंगे।

Credit: iStock

नीम के पत्ते

नीम के पत्ते को दाल के डिब्बे में डाल देने से भी कीड़े भाग जाएंगे और फिर वापस नहीं आएंगे।

Credit: iStock

काली मिर्च

काली मिर्च के दानों की एक पोटली बनाकर दाल के डिब्बे में डाल दें। कीड़े अपने आप ही जान बचाकर भागेंगे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सोलर गीजर या इलेक्ट्रिक गीजर, कौन-सा खरीदना है बेस्ट