Oct 20, 2024

चावल-दाल में लग गए कीड़े, बिना मारे इन्हें भगाने का, ये है रामबाण तरीका

Pawan Mishra

राशन का ध्यान

घर के किचन में डब्बों में रखे राशन का बेहद खास ध्यान रखना पड़ता है। अगर ध्यान न रखा जाए तो यह खराब हो सकता है।

Credit: iStock

सीलन की वजह से

सीलन की वजह से कई बार डब्बों में रखे चावल और दाल में कीड़े पैदा हो जाते हैं और यह राशन को खराब कर देते हैं।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बस कुछ चीजों के इस्तेमाल से आप चावल-दाल में पड़े इन कीड़ों को भगा सकते हैं?

Credit: iStock

जान लीजिये

आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप इन कीड़ों को बिना मारे भगा सकते हैं।

Credit: iStock

नीम का पत्ता

डाल-चावल से कीड़े बाहर भगाने हों तो आप नीम की कुछ पत्तियां डब्बों में बंद करके रख दें। नीम की तेज महक से कीड़े खुद ब खुद भाग जाएंगे।

Credit: iStock

तेजपत्ता

तेजपत्ते का इस्तेमाल खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन अगर आप इसे डिब्बे में डाल दें तो कीड़े इसकी खुशबू से भी भाग जाएंगे।

Credit: iStock

काली मिर्च

आप डिब्बों में काली मिर्च भी डाल सकते हैं इससे भी राशन में पनपे कीड़े फौरान भाग जाएंगे।

Credit: iStock

माचिस की डिब्बी

माचिस की डिब्बी भी बेहद कारगर उपाय है। अगर इसे बांधकर डिब्बे में डाल दें तो इससे भी कीड़े भाग जाएंगे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: घर में लगा इन्वर्टर, कितनी बिजली करता है इस्तेमाल, आप भी जानें