Nov 10, 2024

बैंक की तरह दिल्ली मेट्रो भी दे रही लॉकर सुविधा, जानें ‘स्मार्ट लॉकर’ की क्या है फीस

Pawan Mishra

दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो दुनिया की सबसे आधुनिक मेट्रो सर्विसेज में से एक है और इसे दिल्ल्ली की लाइफलाइन भी कहा जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

रोज लाखों लोग

दिल्ली मेट्रो को लोग काफी पसंद करते हैं और रोजाना लाखों लोग दिल्ली मेट्रो से सुरक्षित रूप से सफर कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

नई-नई पहल

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से आए दिन नई-नई पहल और कैंपेन भी चलाए जाते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

लॉकर की सुविधा

जनवरी 2024 में मेट्रो ने लॉकर की सुविधा शुरू की थी। पिछले लगभग 10 महीनों में इनके इस्तेमाल में 300% का उछाल आया है।

Credit: Times-Now-Digital

जान लीजिये

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस लॉकर सुविधा का फायदा किस तरह उठा सकते हैं और इसकी फीस कितनी है।

Credit: Times-Now-Digital

मोमेंटम ऐप

दिल्ली मेट्रो की लॉकर सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो मोमेंटम 2.0 ऐप डाउनलोड करना होगा।

Credit: Times-Now-Digital

साइज और लॉकर

दिल्ली मेट्रो की तरफ से आपको स्मॉल, मीडियम और लार्ज, तीन साइज के लॉकर ऑफर किये जाते हैं। इन्हें आप 2 से 6 घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

फीस भी जानें

स्मॉल साइज के लॉकर के लिए 20 रुपये, मीडियम साइज के लॉकर के लिए 30 रुपये और लार्ज साइज के लॉकर के लिए 40 रुपए की फीस देनी होगी।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: PAN नंबर में छिपा होता है ये 'सीक्रेट', जानें ये क्या है बताता