टोकन और कार्ड का झंझट खत्म, अब और आसान Delhi Metro की सवारी

Jul 03, 2023

टोकन और कार्ड का झंझट खत्म, अब और आसान Delhi Metro की सवारी

प्रांजुल श्रीवास्तव
आसान हुआ सफर

​आसान हुआ सफर ​

DMRC ने अब यात्रा सुविधाओं के लिए टोकट या फिर स्मार्ट कार्ड के झंझट को ही खत्म कर दिया है।

Credit: Twitter

लॉन्च किया एप

​लॉन्च किया एप ​

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है।

Credit: Twitter

QR कोड से होगा सफर

​QR कोड से होगा सफर ​

यह मोबाइल एप्लिकेशन यात्रियों को ऑनलाइन टिकट खरीदने यानी क्यूआर कोड जनरेट करने की अनुमति देगा।

Credit: Twitter

​स्टेशन पर करना होगा स्कैन ​

एक नेटवर्क पर यात्रा करने के लिए आपको इस क्यूआर कोड को स्टेशन पर स्कैन करना होगा।

Credit: Twitter

You may also like

एक ही ट्रैक पर कितनी दूरी पर चलती हैं दो...
टमाटर के भाव में लगी आग, जानें आपके शहर ...

​एप पर मिलेंगी कई सुविधाएं ​

'डीएमआरसी ट्रैवल' एप पर यात्रियों को ट्रैवल प्लानर, किराया कैलकुलेटर, स्टेशन की जानकारी और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी।

Credit: Twitter

​अभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एप ​

डीएमआरसी ट्रैवल ऐप एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और जल्द ही आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए भी यह उपलब्ध हो जाएगा।

Credit: Twitter

​हर यात्रा में लगेगा QR ​

यह टिकट सिंगल जर्नी के लिए ही उपलब्ध है। जितनी बार यात्रा करनी है, उतनी बार क्यूआर को जनरेट करना पड़ेगा।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक ही ट्रैक पर कितनी दूरी पर चलती हैं दो ट्रेनें? जानें आपस में क्यों नहीं भिड़तीं

ऐसी और स्टोरीज देखें