Jul 3, 2023

टोकन और कार्ड का झंझट खत्म, अब और आसान Delhi Metro की सवारी

प्रांजुल श्रीवास्तव

आसान हुआ सफर

DMRC ने अब यात्रा सुविधाओं के लिए टोकट या फिर स्मार्ट कार्ड के झंझट को ही खत्म कर दिया है।

Credit: Twitter

लॉन्च किया एप

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है।

Credit: Twitter

QR कोड से होगा सफर

यह मोबाइल एप्लिकेशन यात्रियों को ऑनलाइन टिकट खरीदने यानी क्यूआर कोड जनरेट करने की अनुमति देगा।

Credit: Twitter

स्टेशन पर करना होगा स्कैन

एक नेटवर्क पर यात्रा करने के लिए आपको इस क्यूआर कोड को स्टेशन पर स्कैन करना होगा।

Credit: Twitter

एप पर मिलेंगी कई सुविधाएं

'डीएमआरसी ट्रैवल' एप पर यात्रियों को ट्रैवल प्लानर, किराया कैलकुलेटर, स्टेशन की जानकारी और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी।

Credit: Twitter

अभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एप

डीएमआरसी ट्रैवल ऐप एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और जल्द ही आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए भी यह उपलब्ध हो जाएगा।

Credit: Twitter

हर यात्रा में लगेगा QR

यह टिकट सिंगल जर्नी के लिए ही उपलब्ध है। जितनी बार यात्रा करनी है, उतनी बार क्यूआर को जनरेट करना पड़ेगा।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: एक ही ट्रैक पर कितनी दूरी पर चलती हैं दो ट्रेनें? जानें आपस में क्यों नहीं भिड़तीं