Nov 26, 2024

आधार कार्ड और ई-आधार में क्या है अंतर? जानें दोनों के फायदे-नुकसान

Vishal Mathel

आधार कार्ड

भारत में लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट जगहों पर आईडी के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है।

Credit: istock

ई-आधार

आजकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आईडी प्रूफ के लिए ई-आधार (E-Aadhaar) का इस्तेमाल होने लगा है।

Credit: istock

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड और ई-आधार कार्ड में आखिर फर्क क्या है?

Credit: istock

क्या होता है ई-आधार

आधार कार्ड एक फिजिकल डॉक्यूमेंट (कार्ड) होता है, जबकि ई-आधार एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी होती है, जो UADAI द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित है। यानी ऑनलाइन या डिजिटल कार्ड।

Credit: istock

ई-आधार का फायदा

आधार कार्ड जारी होने में तीन महीने तक का समय लग सकता है, जबकि ई-आधार को तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है।

Credit: istock

कितना सिक्योर है ई-आधार

ई-आधार को पासवर्ड से सुरक्षित किया जाता है। वहीं हर यूजर्स का ई-आधार पासवर्ड अलग होता है। यानी यह काफी सिक्योर होता है।

Credit: istock

दोनों में फर्क

ई-आधार में आधार कार्ड की सभी जानकारी होती है, जैसे कि नाम, यूआईएन नंबर, लिंग, जन्म तिथि, फोटो आदि। आधार अधिनियम के अनुसार, ई-आधार भी फिजिकल कॉपी के बराबर ही मान्य है।

Credit: istock

कैसे करें डाउनलोड

ई-आधार को तुरंत UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे OTP या पासवर्ड के माध्यम से सेव कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: आधार कार्ड फ्री अपडेट की डेडलाइन नजदीक, किसे कितनी बार बदल सकते हैं