Oct 30, 2024

ये है दिवाली पूजन की जरूरी सामग्री, लक्ष्मी पूजन में इतना आ सकता है खर्चा

Pawan Mishra

दिवाली की पूजा

दिवाली भारत के सबसे बाद त्योहारों में से एक है और इस दिन धन और ऐश्वर्य की देवी, मां लक्ष्मी और गणेशजी की पूजा की जाती है।

Credit: iStock

जरूरी सामग्री

लक्ष्मी पूजन में इस्तेमाल होने वाली जरूरी सामग्री के बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं होता है।

Credit: iStock

जान लीजिये

आज हम आपको दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली जरूरी सामग्री और लक्ष्मी पूजन का कुल खर्च बताने जा रहे हैं।

Credit: iStock

ध्यान रहे

ध्यान रहे, दिवाली पूजन में बताई गई जरूरी सामग्री पर होने वाला खर्च पूरी तरह आपकी श्रद्धा पर निर्भर करता है और यहां हम आपको औसत खर्च के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: iStock

मूर्ती और फूल

दिवाली पूजन में आपको मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति, कमल का फूल, गुलाब का फूल जैसी जरूरी सामग्री चाहिए होती है।

Credit: iStock

अक्षत और अन्य सामग्री

ऊपर बताई गई सामग्री के साथ ही आपको चांदी का सिक्का, चंदन, कुमकुम, केसर, चावल, 5 सुपारी, 5 पान के पत्ते, छोटी इलायची, लौंग, कलावा जैसी सामग्री भी चाहिए होगी।

Credit: iStock

फूलों की माला और अन्य सामग्री

फूलों की माला, दूर्वा, दीपक, दीपक के लिए तेल, नारियल, पंच मेवा (मखाना, किशमिश, छुहारा, बादाम, काजू), गंगाजल, पंचामृत (शहद, दूध, शक्कर, दही, गंगाजल), घी, मिठाई, इत्र की शीशी जैसी सामग्री भी जरूरी है।

Credit: iStock

वस्त्र और जल कलश

लक्ष्मीजी और गणेश जी को अर्पित करने के लिए वस्त्र, तांबे का जल कलश, खील-बताशे, कपूर, जल के लिए लोटा, बैठने के लिए आसन और आम का पत्ता।

Credit: iStock

कितना आएगा खर्च

अब आपको लक्ष्मी पूजन में होने वाले खर्च के बारे में बता देते हैं। लक्ष्मी पूजन में आमतौर पर 3000-4000 रुपये खर्च हो सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले जान लें चार्ज, नहीं होगा नुकसान