Jan 7, 2025
Credit: istock
Credit: istock
विमान में ग्राउंड हॉर्न सिस्टम होता है, जिसका ग्राउंड क्रू का ध्यान खींचने, स्टेटस या समस्या के बारे में जानकारी देने के लिए उपयोग किया जाता है।
Credit: istock
हवा में हवाई जहाज को हॉर्न की जरूरत नहीं होती। हवा में विमान एक-दूसरे से नेविगेशन के लिए या एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात करने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मदद लेते हैं।
Credit: istock
एयर ट्रैफिक कंट्रोल हवाई जहाजों के बीच टकराव से बचने और उड़ान मार्गों को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
Credit: istock
विमानों में रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम होता है जो पायलट को अन्य विमानों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जोड़ती है।
Credit: istock
विमान के अंदर वार्निंग सिस्टम (warning systems) होते हैं जो समस्याओं की जानकारी देते हैं।
Credit: istock
यानी सड़क पर चलने वाले वाहनों से इतर हवाई जहाज में हॉर्न का काम सीमित और एकदम अलग होता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More