Jan 7, 2025

क्या हवाई जहाज में होता है हॉर्न, जानकर घूम जाएगा माथा

Vishal Mathel

कार या ट्रक में आप ने खूब हॉर्न सुने होंगे, लेकिन क्या हवाई जहाज में हॉर्न होता है

Credit: istock

जी हां! हवाई जहाज में हॉर्न होता है, लेकिन यह पारंपरिक कार या ट्रक जैसा हॉर्न नहीं होता।

Credit: istock

ग्राउंड हॉर्न सिस्टम

विमान में ग्राउंड हॉर्न सिस्टम होता है, जिसका ग्राउंड क्रू का ध्यान खींचने, स्टेटस या समस्या के बारे में जानकारी देने के लिए उपयोग किया जाता है।

Credit: istock

एयर ट्रैफिक कंट्रोल

हवा में हवाई जहाज को हॉर्न की जरूरत नहीं होती। हवा में विमान एक-दूसरे से नेविगेशन के लिए या एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात करने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मदद लेते हैं।

Credit: istock

क्यों है जरूरी

एयर ट्रैफिक कंट्रोल हवाई जहाजों के बीच टकराव से बचने और उड़ान मार्गों को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

Credit: istock

रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम

विमानों में रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम होता है जो पायलट को अन्य विमानों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जोड़ती है।

Credit: istock

वार्निंग सिस्टम

विमान के अंदर वार्निंग सिस्टम (warning systems) होते हैं जो समस्याओं की जानकारी देते हैं।

Credit: istock

क्या है अंतर

यानी सड़क पर चलने वाले वाहनों से इतर हवाई जहाज में हॉर्न का काम सीमित और एकदम अलग होता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​किचन में रखी ये 5 चीजें चमका देंगी घर के कई सामान, बदबू भी होगी दूर​