​क्या आप भी घर में इन जगहों पर रखते हैं रूम हीटर, सावधान लग सकती है आग

Rohit Ojha

Jan 18, 2024

रूट हीटर का इस्तेमाल

सर्दी के मौसम में लोग खुद को गर्म रखने के लिए जमकर रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Credit: iStock

सावधानी से करें इस्तेमाल

लेकिन रूम हीटर को बेहद सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए वरना आग लग सकती है।

Credit: iStock

लग जाती है आग

कहीं रूम हीटर की वजह से चादर में आग लग जाती है, तो कहीं रूम हीटर में ही आग लग जाती है।

Credit: iStock

बाथरूम के पास न रखें

रूम हीटर को बाथरूम के दरवाजे के पास या किचन में नहीं रखें। वरना पानी के छींटे पड़ने से हादसा हो सकता है।

Credit: iStock

बेड से दूर रखें

रूम हीटर को आप बेड या किसी तरह के कपड़े से दूर रखें। बहुत करीब रखने से आग लगने का खतरा बहुत बढ़ जाता है।

Credit: iStock

पर्दों से भी हीटर को दूर रखें​

सिर्फ बेड ही नहीं रूम में लगे पर्दों से भी हीटर को दूर रखने की जरूरत होती है। पर्दे अधिकतर सिंथेटिक कपड़ों के बने होते हैं।

Credit: iStock

ऐसे कमरें में ही इस्तेमाल करें

अगर आप भी हीटर का इस्तेमाल नियमित करते हैं, तो इसे वेंटिलेशन वाले कमरे में ही रखें।

Credit: iStock

​शॉर्ट सर्किट का खतरा

इलेक्ट्रिक वायर्स के पास रूम हीटर कभी ना लगाएं। इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना प्रेस किए ही दूर हो जाएंगी आपके कपड़ों की सिलवटें, अपना ये बेस्ट तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें