Aug 1, 2023
आपने हवाई यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट्स जाने का प्लान बनाया है तो आपको वहां प्रतिबंधित चीजों के बारे में जानकारी होना जरूरी है वरना इन्हें जब्त कर लिया जाएगा।
Credit: istock
हर दिन देश के सभी एयरपोर्ट्स पर लगभग 8 लाख हैंडबैग और 5 लाख चेक-इन बैगेज की जांच करते हैं।
Credit: istock
एयरपोर्ट्स में जब्त की गई में प्रतिबंधित वस्तुएं में पावर बैंक (44%), बैटरी (18%) और लैपटॉप (11 %), लाइटर (26%), कैंची (22%), चाकू (16%) और तरल पदार्थ (14%) होते हैं।
Credit: istock
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन (BCAS) के अनुसार एयरपोर्ट्स पर हवाई यात्रियों से हर दिन लगभग 25,000 प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की जाती हैं।
Credit: istock
यदि आप प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाएंगे तो सुरक्षाकर्मियों का समय बर्बाद होगा साथ ही चेक-इन और चेक-आउट करने में ज्यादा समय लगता है।
Credit: istock
पावर बैंकों में लिथियम आयन बैटरी होती है, जिन्हें इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन खतरनाक मानती है। यदि लिथियम आयन बैटरियों को सही से न रखा जाए तो इसमें विस्फोट का खतरा होता है।
Credit: istock
पैसेंजर्स केबिन बैगेज में अपने साथ पावर बैंक ले सकते हैं। हालांकि, चेक-इन बैगेज में पावर बैंक सहित अन्य ज्वलनशील प्रोडक्ट बैन हैं।
Credit: istock
हर दिन भारत में हवाई जहाज से 3,300 उड़ानों में 4.8 लाख यात्री यात्रा करते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More