Dec 15, 2024
पैन कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स में से एक है।
Credit: iStock
पैन कार्ड पर 10 अंकों की एक संख्या होती है जिसे पैन नंबर के नाम से जाना जाता है। यह एक कंप्यूटराइज्ड नंबर होता है।
Credit: iStock
पैन नंबर में आपके टैक्स और वित्त से संबंधित जरूरी जानकारी मौजूद होती है जिस वजह से यह बहुत महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है।
Credit: iStock
भारत सरकार की तरफ से PAN 2.0 कैंपेन चलाया जा रहा है और इस कैंपेन के तहत लोगों को QR कोड वाले नए पैन कार्ड मुफ्त में अपग्रेड करके दिए जाएंगे।
Credit: iStock
पैन और आधार कार्ड को आपस में लिंक करना बहुत ही जरूरी होता है। इसके बिना आपके बहुत से जरूरी काम रुक जाते हैं।
Credit: iStock
ऐसे में एक जरूरी सवाल ये है कि क्या PAN 2.0 बन जाने के बाद आपको फिर से अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाना होगा?
Credit: iStock
पैन कार्ड और PAN 2.0 में पैन नंबर समान ही रहेगा। पैन कार्ड 2.0 वाले पैन कार्ड में आपको केवल QR कोड ही नया मिलेगा।
Credit: iStock
इसीलिए पैन कार्ड 2,0 के बाद आपको आधार कार्ड को फिर से पैन कार्ड के साथ लिंक करने की जरूरत नहीं होगी।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More