Dec 15, 2024

PAN 2.0 बनवाने के बाद, दोबारा लिंक करवाना होगा आधार कार्ड?

Pawan Mishra

पैन कार्ड

पैन कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स में से एक है।

Credit: iStock

क्या है पैन कार्ड

पैन कार्ड पर 10 अंकों की एक संख्या होती है जिसे पैन नंबर के नाम से जाना जाता है। यह एक कंप्यूटराइज्ड नंबर होता है।

Credit: iStock

पैन नंबर

पैन नंबर में आपके टैक्स और वित्त से संबंधित जरूरी जानकारी मौजूद होती है जिस वजह से यह बहुत महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है।

Credit: iStock

PAN 2,0

भारत सरकार की तरफ से PAN 2.0 कैंपेन चलाया जा रहा है और इस कैंपेन के तहत लोगों को QR कोड वाले नए पैन कार्ड मुफ्त में अपग्रेड करके दिए जाएंगे।

Credit: iStock

पैन और आधार

पैन और आधार कार्ड को आपस में लिंक करना बहुत ही जरूरी होता है। इसके बिना आपके बहुत से जरूरी काम रुक जाते हैं।

Credit: iStock

जरूरी सवाल

ऐसे में एक जरूरी सवाल ये है कि क्या PAN 2.0 बन जाने के बाद आपको फिर से अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाना होगा?

Credit: iStock

एक जैसे लेकिन अलग-अलग

पैन कार्ड और PAN 2.0 में पैन नंबर समान ही रहेगा। पैन कार्ड 2.0 वाले पैन कार्ड में आपको केवल QR कोड ही नया मिलेगा।

Credit: iStock

नहीं है जरूरत

इसीलिए पैन कार्ड 2,0 के बाद आपको आधार कार्ड को फिर से पैन कार्ड के साथ लिंक करने की जरूरत नहीं होगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: हवाई जहाज में कितना ले जा सकते हैं कैश, तुरंत जान लें नियम