बुर्ज खलीफा से कहां जाता है 'टॉयलेट का वेस्टवॉटर',कैसे काम करता है अनोखासीवेज सिस्टम

बुर्ज खलीफा से कहां जाता है 'टॉयलेट का वेस्टवॉटर',कैसे काम करता है अनोखासीवेज सिस्टम

Kashid Hussain

Apr 20, 2025

​दुनिया की सबसे ऊंची इमारत​

​​दुनिया की सबसे ऊंची इमारत​​

बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। कहा जाता है कि इसमें कोई सेंट्रलाइज्ड सीवेज सिस्टम नहीं है, मगर यह फैक्ट नहीं है

Credit: iStock/Canva

वेस्टवॉटर मैनेजमेंट

​वेस्टवॉटर मैनेजमेंट​

आम लोगों को अक्सर ऊंची इमारतों में वेस्टवॉटर मैनेजमेंट के लिए जरूरी जटिल इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीकी समाधानों के बारे में जानकारी नहीं होती

Credit: iStock/Canva

बुर्ज खलीफा में सीवेज सिस्टम है

​बुर्ज खलीफा में सीवेज सिस्टम है​

इससे ऐसे मिथकों को बढ़ावा मिलता है जैसे कि - बुर्ज खलीफा में सीवेज सिस्टम नहीं है

Credit: iStock/Canva

​​वेस्टवॉटर सिस्टम से जुड़ा​​

बुर्ज खलीफा का सीवेज सिस्टम दुबई के वेस्टवॉटर सिस्टम से जुड़ा हुआ है

Credit: iStock/Canva

You may also like

घर ले आओ 2000 रु वाला ईको-फ्रेंडली ''मटक...
ट्रेन के टॉयलेट में लगी हरी बटन का क्या ...

​​प्रमुख पाइपलाइन और ट्रीटमेंट सुविधाएं​​

दुबई ने एक मजबूत सीवेज सिस्टम डेवलप करने में भारी निवेश किया है, जिसमें एक प्रमुख पाइपलाइन और ट्रीटमेंट सुविधाएं शामिल हैं

Credit: iStock/Canva

​​ट्रीटमेंट प्लांट​​

बात बुर्ज खलीफा की करें तो इमारत से वेस्टवॉटर को इकट्ठा करने और म्युनिसिपल वेस्टवॉटर को ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाया जाता है

Credit: iStock/Canva

​पंप और टैंकर सिस्टम​

इसके लिए पंप और टैंकर सिस्टम का उपयोग किया जाता है। माना जाता है कि इसी कारण लोगों को लगता है कि यहां सीवेज सिस्टम नहीं है

Credit: iStock/Canva

​​वॉटर रीसाइक्लिंग तकनीक​​

बिल्डिंग में सस्टेनेबिलिटी को और बढ़ाने के लिए वॉटर रीसाइक्लिंग तकनीक को भी शामिल किया गया है

Credit: iStock/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर ले आओ 2000 रु वाला ईको-फ्रेंडली ''मटका कूलर'', भूल जाएंगे AC