Oct 10, 2024

क्या गैस सिलेंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट, घर पर ही ऐसे करें पता

Pawan Mishra

अधिकतर घरों में

गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल अधिकतर घरों में होता है और आमतौर पर सभी घरों के किचन में गैस सिलेंडर जरूर होते हैं।

Credit: iStock

चलते हैं नॉन-स्टॉप

गैस सिलेंडर कई महीनों तक नॉन-स्टॉप चलते हैं और ये काफी भारी-भरकम और हैवी ड्यूटी होते हैं।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या इन गैस सिलेंडरों की भी एक्सपायरी डेट होती है या नहीं?

Credit: iStock

किस चीज से बनते हैं?

गैस सिलेंडर कम कार्बन वाले स्टील से बने होते हैं और ये BIS 3196 स्टैण्डर्ड के अनुरूप होते हैं।

Credit: iStock

नहीं होते एक्सपायर

गैस सिलेंडर जिस मैटेरियल से बने हैं वो बेहद खास और लंबे समय तक चलने वाला होता है। इसीलिए इनकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है।

Credit: iStock

लेकिन…

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट बेशक न होती हो लेकिन इनकी टेस्टिंग डेट जरूर होती है।

Credit: iStock

बना होता है कोड

गैस सिलेंडर के ऊपर आपने अक्सर एल्फाबेट (ABCD) बने हुए देखे होंगे। यहां A का मतलब जनवरी से मार्च, B का मतलब अप्रैल से जून, C का मतलब जुलाई से सितंबर और D का मतलब अक्टूबर से दिसंबर होता है।

Credit: iStock

नंबर भी होता है

इसके साथ ही सिलेंडर पर एक नंबर भी बना हुआ होता है। ये नंबर टेस्टिंग के साल को दिखाता है। इस तरह अगर किसी सिलेंडर पर B-25 लिखा है तो उसकी टेस्टिंग साल 2025 में अप्रैल से जून के बीच होगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: विंडो AC या स्प्लिट AC, कौन खाता है ज्यादा बिजली