Oct 10, 2024
गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल अधिकतर घरों में होता है और आमतौर पर सभी घरों के किचन में गैस सिलेंडर जरूर होते हैं।
Credit: iStock
गैस सिलेंडर कई महीनों तक नॉन-स्टॉप चलते हैं और ये काफी भारी-भरकम और हैवी ड्यूटी होते हैं।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या इन गैस सिलेंडरों की भी एक्सपायरी डेट होती है या नहीं?
Credit: iStock
गैस सिलेंडर कम कार्बन वाले स्टील से बने होते हैं और ये BIS 3196 स्टैण्डर्ड के अनुरूप होते हैं।
Credit: iStock
गैस सिलेंडर जिस मैटेरियल से बने हैं वो बेहद खास और लंबे समय तक चलने वाला होता है। इसीलिए इनकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है।
Credit: iStock
गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट बेशक न होती हो लेकिन इनकी टेस्टिंग डेट जरूर होती है।
Credit: iStock
गैस सिलेंडर के ऊपर आपने अक्सर एल्फाबेट (ABCD) बने हुए देखे होंगे। यहां A का मतलब जनवरी से मार्च, B का मतलब अप्रैल से जून, C का मतलब जुलाई से सितंबर और D का मतलब अक्टूबर से दिसंबर होता है।
Credit: iStock
इसके साथ ही सिलेंडर पर एक नंबर भी बना हुआ होता है। ये नंबर टेस्टिंग के साल को दिखाता है। इस तरह अगर किसी सिलेंडर पर B-25 लिखा है तो उसकी टेस्टिंग साल 2025 में अप्रैल से जून के बीच होगी।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More